Site icon SHABD SANCHI

SIR Form Fill UP : लाइन में नहीं लगना चाहते तो ऑनलाइन घर बैठे भरकर जमा करें SIR फॉर्म

ऑनलाइन SIR फॉर्म भरने और घर बैठे सबमिट करने की प्रक्रिया की जानकारी

SIR Form Fill UP: अब घर बैठे ऑनलाइन भरें और जमा करें SIR फॉर्म

SIR Application Form PDF : निर्वाचन आयोग (ECI) ने स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के तहत मतदाता सूची अपडेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह प्रक्रिया देश भर में चल रही है। इसमें उत्तर प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल समेत 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में योग्य मतदाताओं का पंजीकरण किया जाएगा। यह पहल उन मतदाताओं को शामिल करने के लिए है, जो बूथ स्तर अधिकारियों (BLOs) की घर-घर सर्वे के दौरान छूट गए थे। बता दें कि इस दूसरे फेज में अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी 2026 को जारी की जाएगी।

कहां मिलेगी ऑनलाइन SIR फॉर्म भरने की डिटेल्स?

क्या आपने SIR फॉर्म भर दिया है? अगर आपने अभी तक SIR फॉर्म नहीं भरा है और आपको फॉर्म भरने में दिक्कत हो रही है, तो हम आपको एसआईआर से जुड़ी पूरी जानकारी दे रहे हैं, जिससे आप आसानी से अपना एसआईआर फॉर्म भर सकेंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) फॉर्म अब ऑनलाइन voters.eci.gov.in पर उपलब्ध है।

इसमें आप अपना EPIC नंबर, फोटो अपलोड कर, ई-साइन सहित आवश्यक डिटेल्स भरकर आसानी से फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के लिए आधार, आयु, पता प्रमाण, फोटो और वोटर आईडी जैसे जरूरी दस्तावेजों की जरूरत है। बता दें कि SIR के दूसरे फेज की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, और अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी 2026 को जारी की जाएगी।

आप यहाँ से SIR आवेदन से जुड़ी हर जरूरी जानकारी देख सकते हैं। अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, या नाम, पता, या फोटो में सुधार करना है, या आप नए वोटर हैं, तो SIR के जरिए बहुत आसानी से ऑनलाइन घर बैठे फॉर्म भर सकते हैं।

SIR फॉर्म कौन-कौन भर सकता है?

1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र वाले सभी भारतीय नागरिक, जिनका नाम वोटर लिस्ट में अभी तक नहीं जुड़ा है। जिनका फोटो पुराना है। जिनका नाम, पता गलत है। जिनका विधानसभा क्षेत्र बदल गया है, जो बूथ स्तर अधिकारियों (BLOs) की घर-घर सर्वे में छूट गए थे।

10 मिनट में कैसे भरें SIR फॉर्म

अब हम आपको ऑनलाइन SIR फॉर्म भरने का सबसे आसान तरीका बताते हैं, जिससे आप 10 मिनट में ही इस फॉर्म को भर सकते हैं। सबसे पहले वेबसाइट https://voters.eci.gov.in खोलें। अब ऊपर की तरफ “Special Intensive Revision (SIR) 2025-26” का बैनर दिखेगा। उस पर क्लिक करें या सीधे https://voters.eci.gov.in/sir लिंक पर जाएं। अब अपना राज्य चुनें (जैसे Uttar Pradesh, West Bengal, Gujarat, जो भी आपका स्टेट है)। इसके बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे- आपके पास पहले से वोटर कार्ड है, तो “Have EPIC Number” को चुनें।

अगर बिल्कुल नए वोटर हैं, तो “New Registrant” चुनें। पुराने वोटर हैं तो अपना EPIC नंबर (जो वोटर कार्ड पर लिखा 10 अंकों का नंबर है) डालें। फिर आपका पूरा डिटेल अपने आप आ जाएगा। आपको अपनी कोई डिटेल नहीं भरनी है। अगर आप नए हैं, तो अपना मोबाइल नंबर डालें। इसके बाद एक OTP आएगा। फिर आप अपनी सारी जानकारी जांच सकते हैं, जिसमें नाम, पिता/पति का नाम, जेंडर, जन्म तिथि, पता लिखा होगा।

जो गलत हो, उसे सुधार लें। इसके बाद नई पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें। ये फोटो (सफेद बैकग्राउंड में, जिसमें चेहरा साफ दिख रहा हो, का साइज़ 50 KB से 5 MB तक हो सकता है)। जरूरी दस्तावेज अपलोड करें (अगर मांगे जाएं), जैसे- जन्म तिथि का प्रमाण: आधार, 10वीं मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र, पता प्रमाण: आधार, राशन कार्ड, बिजली बिल, बैंक पासबुक।

आखिर में ई-साइन (E-Sign) करें। फिर से आधार नंबर डालें। OTP आएगा, उसे डालते ही साइन हो जाएगा। अब सबमिट बटन दबाएं। एक रेफरेंस नंबर और PDF रसीद मिलेगी। इसे डाउनलोड कर रखें। बस आपका फॉर्म सफलतापूर्वक जमा हो गया।

फॉर्म की स्थिति कैसे चेक करें?

उसी वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर जाएं। “Track Application Status” पर क्लिक करें। अपना रेफरेंस नंबर डालें। बता दें कि SIR का दूसरा फेज अभी चल रहा है। ज्यादातर राज्यों में अंतिम तारीख- 4 दिसंबर 2025 या 9 दिसंबर 2025 है। फाइनल वोटर लिस्ट- 7 फरवरी 2026 को आएगी।

यह भी पढ़े : Constitution Day 2025 : मुफ्त में लिखा था ‘भारत का संविधान’, मगर हर पन्ने पर लिखा था अपना नाम… जानिए कौन है वो शख्स

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version