SIP Mutual Fund Investment: सैलरी में बड़ा निवेश, 35000 में SIP की सही प्लानिंग

SIP Mutual Fund Investment

SIP Mutual Fund Investment: यदि आप की सैलरी भी मासिक 35000 रुपए है और आप SIP में निवेश करना चाहते हैं तो आज का यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद से हो सकता है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से न केवल वित्तीय जागरूकता (financial literacy)के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें बताने वाले हैं बल्कि हम म्युचुअल फंड निवेश(mutual fund investment 2025) के जरिए बेहतरीन रिटर्न प्राप्त करने का तरीका भी बताएंगे। जहां हम आपको बताएंगे कि अगर आपकी सैलरी 35000 रुपए प्रतिमाह है तो उसमें से कितना हिस्सा निवेश करना आपके लिए उचित होगा।

SIP Mutual Fund Investment
SIP Mutual Fund Investment

आइए सबसे पहले जानते हैं SIP होता क्या है?(kya hota hai SIP)

SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यह एक इन्वेस्टमेंट का तरीका होता है जो हर महीने एक निश्चित राशि म्युचुअल फंड में निवेश करने में आपकी मदद करता है। यह छोटी रकम निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करता है जहां एक दीर्घकालिक निवेश के बाद आप बाद कोष तैयार कर सकते हैं और बेहतरीन रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

₹35000 की सैलरी में SIP निवेश किस प्रकार शुरू करें?(har month SIP me kitna paisa lagaye?)

यदि आपकी मासिक इनकम 35000 रुपए है तो सबसे पहले आप SIP में निवेश आरंभ करने से पहले अपना मासिक बजट तैयार करें। जैसे के सबसे पहले किराए और लोन को चुकाने की रकम अलग करें। इसके बाद हर माह के घरेलू खर्चों को अलग करें। तत्पश्चात आपको ट्रैवलिंग के खर्चे, मोबाइल बिल और आकस्मिक खर्च के लिए फंड अलग करें। सारे खर्चों को अलग करने के बाद मान लीजिए कि आपकी ₹25000 तक की सैलरी खर्च हो जाती है इसके बाद भी यदि आपके हाथ में ₹10000 बचते हैं तो आप आज से ₹3000 से SIP इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं।

और पढ़ें: Post Office Monthly Income Scheme: हर महीने 18350 का निश्चित ब्याज

SIP के लिए निवेश आरंभ करने की प्रक्रिया(SIP me investment kaise shuru karein)

आपकी सैलरी में से बचे हुए ₹10000 में से आप 30% से 40% तक का हिस्सा SIP के लिए अलग से निकाल सकते हैं जहां आप 3000 से ₹5000 प्रतिमाह निवेश कर सकते हैं। इस निवेश योजना से न केवल आपको हर माह बचत करने का प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि SIP के कंपाउंडिंग इंटरेस्ट से आपका भविष्य भी सुरक्षित हो जाएगा।

SIP में निवेश करने के क्या फायदे मिलेंगे?(SIP investment ke fayde)

  • हर माह यदि आप ऐसा SIP में 3000 से ₹5000 तक का निवेश करते हैं तो यह आप में नियमित निवेश की आदत को प्रोत्साहन देता है।
  • इसके अलावा SIP में नियमित निवेश करने पर मार्केट के उतार-चढ़ाव का जोखिम कम हो जाता है।
  • दीर्घकालीन निवेश के चलते आपको कंपाउंडिंग इंटरेस्ट प्राप्त होता है जिसे सबसे ज्यादा रिटर्न देखने को मिलता है।
  • वही सोच विचार कर यदि फंड में निवेश किया गया तो आप प्रत्येक माह 20% से 25% का इंटरेस्ट भी अर्जित कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *