Site icon SHABD SANCHI

SIP Investment Plan: 20-12-20 फॉर्मूला से कैसे बन सकते हैं करोड़पति?

SIP Investment Plan

SIP Investment Plan

SIP Investment Plan: आप अगर हर महीने ₹20000 का निवेश करके और 12% रिटर्न से 20 साल में करोड़पति बनने का गणित अपनाना चाहते हैं तो चलिए आज हम आपको एक ऐसा SIP Investment Plan से बना फार्मूला बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप करोड़पति बन सकते हैं।

SIP Investment Plan

इस प्लान के जरिए आप 40 साल की उम्र तक एक करोड रुपए से अधिक की संपत्ति के मालिक बन सकते हैं, मेरे द्वारा बताए जाने वाले फार्मूले के अनुसार अगर कोई व्यक्ति 20 साल तक हर महीने ₹20000 का SIP Investment Plan करता है और उसे सालाना 12% का रिटर्न मिलता है तो उसको करीब 1.1 करोड रुपए का फंड मिल सकता हैं।

क्या कहता है गणित?

SIP Investment Plan मैं निवेश करने की कुल राशि 48 लख रुपए होगी अर्थात ₹20,000 x 12 महीने x 20 साल लेकिन कंपाउंडिंग के जरिए रिटर्न लगभग 81 लाख के आसपास हो सकता है जिससे कुल मूल्य 1.1 करोड रुपए के करीब पहुंच जाता है। लेकिन ऐसा तभी संभव हो पाएगा जब बाजार स्थिर रहेगा और इन्वेस्टमेंट continue होती रहेगी।

और पढ़ें: अब WhatsApp से भरें LIC प्रीमियम – जानें आसान तरीका, 24 घंटे सुविधा

असली सच्चाई क्या है?

हालांकि मेरे द्वारा बताए जाने वाली यह सभी आंकड़े मोटे तौर पर देखने में आकर्षक लगते हैं लेकिन असलियत में कुछ बातें ध्यान देने लायक होती है।-

SIP Investment Plan को कैसे अपनाएं?

Exit mobile version