SIP Investment Plan: आप अगर हर महीने ₹20000 का निवेश करके और 12% रिटर्न से 20 साल में करोड़पति बनने का गणित अपनाना चाहते हैं तो चलिए आज हम आपको एक ऐसा SIP Investment Plan से बना फार्मूला बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप करोड़पति बन सकते हैं।
इस प्लान के जरिए आप 40 साल की उम्र तक एक करोड रुपए से अधिक की संपत्ति के मालिक बन सकते हैं, मेरे द्वारा बताए जाने वाले फार्मूले के अनुसार अगर कोई व्यक्ति 20 साल तक हर महीने ₹20000 का SIP Investment Plan करता है और उसे सालाना 12% का रिटर्न मिलता है तो उसको करीब 1.1 करोड रुपए का फंड मिल सकता हैं।
क्या कहता है गणित?
SIP Investment Plan मैं निवेश करने की कुल राशि 48 लख रुपए होगी अर्थात ₹20,000 x 12 महीने x 20 साल लेकिन कंपाउंडिंग के जरिए रिटर्न लगभग 81 लाख के आसपास हो सकता है जिससे कुल मूल्य 1.1 करोड रुपए के करीब पहुंच जाता है। लेकिन ऐसा तभी संभव हो पाएगा जब बाजार स्थिर रहेगा और इन्वेस्टमेंट continue होती रहेगी।
और पढ़ें: अब WhatsApp से भरें LIC प्रीमियम – जानें आसान तरीका, 24 घंटे सुविधा
असली सच्चाई क्या है?
हालांकि मेरे द्वारा बताए जाने वाली यह सभी आंकड़े मोटे तौर पर देखने में आकर्षक लगते हैं लेकिन असलियत में कुछ बातें ध्यान देने लायक होती है।-
- हमें इसमें मुद्रास्फीति यानी Inflation को ध्यान देना होता है 20 साल बाद एक करोड रुपए की वैल्यू आज की तुलना में बहुत कम हो सकती है।
- हमें बाजार जोखिम को भी ध्यान में रखना होता है 12% के रिटर्न अनुमानित है ना की गारंटीड।
- टैक्स और चार्ज को भी ध्यान में रखते हुए इन्वेस्ट करना होता है। म्युचुअल फंड में टैक्स और फंड मैनेजमेंट फीस लगती है।
- हर किसी के लिए ₹20000 मासिक इन्वेस्टमेंट कर पाना संभव नहीं होगा।
SIP Investment Plan को कैसे अपनाएं?
- आप इन्वेस्टमेंट प्लान को अपनाने के लिए निवेश की शुरुआत जितनी जल्दी करेंगे उतना बेहतर कंपाउंडिंग का फायदा आपको मिलेगा।
- अपने लक्ष्य और जोखिम को क्षमता के अनुसार सही फंड के लिए चुने।
- Step-up SIP का ऑप्शन सालआना के लिए चुने जिससे निवेश राशि बढ़ाई जा सकती है।
- हर 6 से 12 महीने में पोर्टफोलियो का एनालिसिस करके देख सकते हैं।