₹3000 की SIP Investment से 1 करोड़ का फंड कब बनेगा? जानिए पूरा कैलकुलेशन

SIP Investment

SIP investment आज के मध्यमवर्गीय परिवार से लेकर युवा निवेश करने वाले लोगों के लिए एक लोकप्रिय तरीका बन गया है लेकिन सवाल यह है कि अगर कोई ₹3000 हर महीने SIP में लगता है तो उसे एक करोड रुपए का फंड बनाने में लगभग कितने साल लगेंगे?

SIP Investment
SIP Investment

₹3000 मासिक से 1 करोड़ तक का सफर

आप ऐसा मान लीजिए कि हर महीने ₹3000 का SIP investment आप करते हैं और निवेश करने पर आपको औसतन 12% का वार्षिक रिटर्न मिल जाता है ऐसे में आपको लगभग 31 साल तक लगातार निवेश करना होगा तब की आप एक करोड रुपए तक पहुंच पाए।

साल दर साल कंपाउंडिंग का असर

SIP investment की सबसे बड़ी ताकत कंपाउंडिंग होती है जैसे-जैसे समय बढ़ता जाता है वैसे-वैसे आपका रिटर्न भी बढ़ते जाते हैं। वही रिटर्न खुद नया रिटर्न पैदा कर देता है या चक्र ही धीरे-धीरे एक करोड रुपए का आंकड़ा पार कर पाएगा।

अर्थात अगर आप हर साल अपने SIP investment अमाउंट में 10% की बढ़ोतरी करते जाते हैं तो यही रुपए आपके एक करोड़ 24 से 25 साल में बन जाते हैं।

और पढ़ें: RBI Home Loan Guidelines 2025: अब होम लोन लेना हुआ आसान और पारदर्शी

SIP investment: छोटा निवेश, बड़ा फायदा

छोटे-छोटे इन्वेस्टमेंट के जरिए शुरुआत करके बड़ी रकम कमाई जा सकती है इसके लिए लेकिन धैर्य रखना होगा।SIP investment एक प्रकार का disciplined और risk-managed तरीका होता है जिसमें आप मार्केट के उतार-चढ़ाव से घबरा बिना लंबे समय तक बने रह सकते हैं।

  • SIP investment में आप लगभग ₹3000 का इन्वेस्टमेंट करते हैं तो आपको 12% के सालाना रिटर्न पर 31 साल में एक करोड रुपए बन जाता है।
  • अगर आप SIP investment में ₹3000 शुरुआती तौर पर जमा करते हुए हर साल 10% की बढ़ोतरी के साथ जमा करते हैं तो आपको 12% सालाना रिटर्न के साथ 24 से 25 साल में एक करोड रुपए मिल जाते हैं।

अगर आप SIP investment में इनवेस्ट करने की शुरुआत अभी करते हैं और लंबे समय तक इसमें बने रहते हैं तो ₹3000 जैसे छोटे-छोटे अमाउंट से भी बड़ा फंड बन सकता है बाजार की छाल के अनुसार उतार-चढ़ाव तो आते ही रहते हैं लेकिन धैर्य और अनियमितता से पैसे बनाए जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *