सिंगरौली। एमपी के सिंगरौली जिला अंतर्गत् चितरंगी तहसील क्षेत्र में झरकटा पहाड़ पर मजदूरों से भरा हुआ पिकअप वाहन पलट जाने से उसमें सवार 4 लोगो की मौत हो गई, जबकि अन्य मजदूर घायल हो गए है। जानकारी के तहत पिकअप वाहन में सवार मजदूर उत्तर प्रदेश से काम करके अपने घर लौट रहे थें। पहाड़ी मोड़ पर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।
कोहरे से हादसे की आशंका
जिस तरह से यह हादसा हुआ है उससे माना जा रहा है कि कोहरे के चलते पिकअप चालक मोड़ पर वाहन को कंट्रोल नही कर पाया और यह हादसा हो गया। हादसे में मरने वाले तीन लोग बगडेवा गांव के थे, जबकि एक सोनभद्र जिले के जुगैल क्षेत्र का रहने वाला था। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
इनकी हुई मौत
सिंगरौली जिले में हुए हादसे में मृतकों की पहचान शीलू (32), अमरपाल बैगा (36), लाल कुमार (35) और सूरज लाल बैगा (31) के रूप में हुई है। घायलों में संतोष कुमार, अमरेश कुमार पटेल और नन्हकू केवट की हालत गंभीर बताई जा रही है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi

