Villagers blocked Baidhan-Parsona road in Singrauli on charges of ration scam: सिंगरौली जिले के नौगढ़ क्षेत्र में उचित मूल्य दुकान पर राशन नहीं देने के आरोप लगाते हुए शुक्रवार दोपहर सैकड़ों ग्रामीणों ने बैढ़न-परसोना मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार बृजेश कुमार साह पिछले चार महीनों से उन्हें राशन नहीं दे रहे, बल्कि बायोमेट्रिक से अंगूठा लगवाकर पोर्टल पर राशन जारी दिखा देते हैं।आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जलाए और नारेबाजी की।
करीब दो घंटे तक चले जाम से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही तहसीलदार सविता यादव, टीआई अशोक सिंह परिहार, उपनिरीक्षक उदय चंद्र करिहार व खुटार चौकी प्रभारी शीतला यादव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि “अंगूठा लगवा लेते हैं, लेकिन एक दाना राशन नहीं देते। चार महीने से घर में चूल्हा जलाना मुश्किल हो रहा है, बच्चों को भूखा सुलाना पड़ रहा है।” ग्रामीणों ने कोटेदार को तत्काल हटाने और पिछले चार महीने का राशन उपलब्ध कराने की मांग की।
मामले पर खाद्य अधिकारी पीसी चंद्रवंशी ने कहा कि विभागीय रिकॉर्ड के अनुसार हर महीने दुकान पर राशन भेजा जा रहा है। यदि ग्रामीणों को राशन नहीं मिला तो शिकायत की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर कोटेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया, लेकिन चेतावनी दी कि जल्द समस्या का समाधान न हुआ तो फिर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस घटना ने एक बार फिर जिले में राशन वितरण व्यवस्था और निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi

