Site icon SHABD SANCHI

सिंगरौली में रेयर अर्थ एलिमेंट्स का अकूत भंडार, आत्मनिर्भर भारत को लगेगे पंख

सिंगरौली। आत्मनिर्भर भारत बनाने में मध्यप्रदेश का सिंगरौली अंहम भूमिका निभा रहा है। आने वाले समय में भारत आद्यौगिक क्षेत्र में रॉकेट की रफ्तार से बढ़ेगा और दुनिया भर में भारत एक अलग रूप में सामने आएगा। दरअसल हाल ही में कोयला व खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने जो जानकारी दिए है उसके तहत एमपी के सिंगरौली में रेयर अर्थ एलिमेंट्स के अकूत भंडारों के मिलने की जानकारी सामने आई है, यानि की सिंगरौली के कोयला क्षेत्रों में दुर्लभ मृदा तत्वों के भंडार पाए गए हैं। ये भंडार मिलने के बाद भारत औद्योगिक क्षेत्र में बहुत तेजी से विकास करेगा।

ग्रीन एनर्जी में भारत को मिलेगा लाभ

यू तो एमपी का सिंगरौली उर्जा के रूप में पहचाना जाता है। यहां कोयला, सोना और विभिन्न प्रकार के खनिज संपदा के अचूक भंडार है, ऐसे में इस क्षेत्र से इस रेयर अर्थ एलिमेंट्स मृदा तत्व के भंडार मिलने से भारत को एक बड़ी उपलब्धि मिलने जा रही है। दरअसल दुनिया के कई देश इस मामले में अभी आगे है। सिंगरौली में रेयर अर्थ एलिमेंट्स का भंडार मिलने से ग्रीन एनर्जी में भारत को लाभ मिलेगा।

मंत्री ने दिया इस तरह की जानकारी

कोयला व खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया है कि सिंगरौली के कोयला क्षेत्रों में कोयला, मिट्टी, शेल, बलुआ पत्थर की रिसर्च के रिजल्ट आशा के अनुकूल आए हैं। रेड्डी ने कहा कि दुर्लभ मृदा अयस्क किसी भी देश की अर्थव्यवस्था के लिए काफी अहम हैं। कोल इंडिया लिमिटेड कोयला में सक्षम होने के लिए लगातार काम कर रहा है। इसके लिए कोल इंडिया तरह-तरह के तकनीक एवं संसाधनों को भी अपना रहा है।

Exit mobile version