Vindhya: एक्स गर्लफ्रेंड की ब्लैकमेलिंग से परेशान युवक ने दी जान, पिता और भाई मांग रहे थे 5 लाख

singrauli news

Singrauli Girlfriend Blackmailing for Money: युवक ने सुसाइड नॉट में लिखा “मेरे मरने का कारण मेरी पूर्व प्रेमिका सीमा केवट और उसका बॉयफ्रेंड सुरेश केवट हैं। सीमा के पिता और भाई मुझे लगातार धमकाते थे। वे कहते थे कि पांच लाख रुपये दो, नहीं तो मुझे दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाएंगे।”

Singrauli News: सिंगरौली जिले के बलियरी इलाके में एक 20 वर्षीय युवक प्रेम कुमार शाह ने ब्लैकमेलिंग से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने सुसाइड नोट में अपनी पूर्व प्रेमिका सीमा केवट, उसके प्रेमी सुरेश केवट और सीमा के परिजनों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया। सुसाइड नोट के अनुसार, आरोपी उससे पांच लाख रुपये की मांग कर रहे थे और रुपये न देने पर दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रहे थे।

सुसाइड नोट बरामद

यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। प्रेम कुमार डेयरी का व्यवसाय करता था। आत्महत्या की सूचना मिलने पर पुलिस ने परिजनों को सूचित किया और मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया। नोट में प्रेम ने लिखा, “मेरी मौत का कारण मेरी पूर्व प्रेमिका सीमा केवट, उसका बॉयफ्रेंड सुरेश केवट, सीमा के पिता और भाई हैं। ये चारों मुझे धमकाते थे कि पांच लाख रुपये दो, वरना सीमा के कहने पर दुष्कर्म के केस में फंसा देंगे। सीमा रुपये लेकर सुरेश से शादी करना चाहती थी। इसीलिए ये मुझे ब्लैकमेल कर रहे थे।”

मामले की जाँच में जुटी पुलिस

पुलिस ने शव का पंचनामा कर जिला चिकित्सालय भेजा, लेकिन बेटे की मौत से आक्रोशित परिजनों ने शव को थाने में रखकर हंगामा किया और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया।

सिंगरौली सीएसपी पुन्नु परस्ते ने बताया, “मामले की जांच चल रही है। सुसाइड नोट में मृतक ने पूर्व प्रेमिका और अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *