MP: सिंगरौली में धर्मांतरण रैकेट का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

singrauli dharmantaran news

Singrauli Dharmantaran News: पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो गरीब बस्तियों में रहने वालों को पैसे का लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे थे। ओडिशा से आए कुछ लोग धर्म परिवर्तन के लिए प्रचार कर रहे थे। नवानगर थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी ने बताया कि मौके से आपत्तिजनक साहित्य और अन्य सामग्री बरामद हुई है।

Singrauli Conversion News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के नवानगर इलाके में धर्मांतरण का एक बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो गरीब बस्तियों में रहने वालों को पैसे का लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे थे। संयुक्त मानव अधिकार संगठन और स्थानीय भाजपा नेताओं की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की।

संयुक्त मानव अधिकार संगठन के अध्यक्ष आलोक कुमार शुक्ला ने बताया कि मंगलवार रात निगाही मोड काली मंदिर के पास एक हॉल में 100 से अधिक लोग जमा थे, जहां ओडिशा से आए कुछ लोग धर्म परिवर्तन के लिए प्रचार कर रहे थे। नवानगर थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी ने बताया कि मौके से आपत्तिजनक साहित्य और अन्य सामग्री बरामद हुई है। पुलिस ने नाथन नायक, मीणा नायक, अर्पित नायक, पिंकी सोनवानी और नंदन शाह को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है।

इससे पहले भी सिंगरौली में धर्मांतरण के मामले सामने आ चुके हैं। कुछ महीने पहले माडा थाना क्षेत्र में भी ऐसा ही एक मामला पकड़ा गया था।

नाथन नायक

यह लगभग 15 साल पहले ओडिशा से सिंगरौली आया। नवानगर में कपड़े सिलने की दुकान चलाता है और नॉर्दर्न कोलफील्ड की जमीन पर अवैध रूप से चर्च नुमा भवन बनाकर रैकेट संचालित कर रहा था। भवन का बिजली कनेक्शन भी उसके नाम पर है।

मीणा नायक

नाथन की पत्नी। महिलाओं के बीच घुलमिलकर उन्हें धर्मांतरण के लिए प्रेरित करती थी।

अर्पित नायक

नाथन और मीणा का बेटा। बैढ़न डिग्री कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष का छात्र। कॉलेज के छात्र-छात्राओं और युवाओं को धर्म परिवर्तन के लिए उकसाता था।

पिंकी सोनवानी

नवानगर की रहने वाली और स्वीपर। स्थानीय महिलाओं को पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करती थी।

नंदन शाह

5 साल पहले बिहार से सिंगरौली आया। डिग्री कॉलेज का छात्र। अर्पित के साथ मिलकर युवाओं को इस रैकेट से जोड़ने का काम करता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *