सिंगरौली से डुयूटी के लिए निकला सेना का जवान लापता, हवाई जहाज से पहुचा केवल सामान

Police officials outside a residence in Singrauli during the search for a missing Indian Army soldier

सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिला का रहने वाला सेना का एक जवान हवाई जहाज से डुयूटी ज्वाइंन करने के लिए निकला था। बनारस से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली हवाई जहाज में सेना के जवान का कपड़ा पाया गया है, जबकि उसका कोई पता नही चल पाया है। परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करवाई है। जानकारी के तहत सेना का जवान सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम पचोर निवासी शैलेश कुमार दुबे, पिता जीवन प्रकाश दुबे जो कि वर्तमान में भारतीय सेना 4 महार रेजीमेंट में तैनात है। उसे मणिपुर में ज्वाइनिंग देनी थी।

फोन आउट ऑफ रीच

परिजनों ने पुलिस को बताया है कि जवान शैलेश की वाराणसी से दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट 15-12-2025 की सुबह 7 बजे थी, जो किसी कारणवश कैंसिल हो गई। उसके बाद दूसरी फ्लाइट के लिए सुबह 9 बजे दिल्ली रवाना होने की जानकारी प्राप्त हुई। दिल्ली फ्लाइट पहुंची तो रेजिमेंट द्वारा परिजनों को बताया गया कि जवान का सामान जरूर पहुंचा है, लेकिन जवान फ्लाइट से नहीं आया। अब 24 घंटे बीतने के बाद भी जवान का कोई पता नहीं है। फोन भी आउट ऑफ रीच आ रहा है, ऐसे में परेशान परिजनों ने पुलिस से लापता जवान को ढूंढने की गुहार लगाई है।

आखिर कहां गया जवान?

रिपोर्टिंग टाइम पर पोस्टिंग रेजिमेंट नहीं पहुंचने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिरकार सेना का जवान कहां गया? 24 घंटे से ज्यादा का वक्त बीतने के बाद भी लापता जवान का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। परिजनों ने पुलिस से लापता जवान की खोज खबर की गुहार लगाई है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *