Site icon SHABD SANCHI

Singham Again या Bhool Bhulaiyaa 3, जानिए कौन सी फिल्म मारेगी बाजी

Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3: दिवाली के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हंगामा होने वाला है, दो बड़े बजट वाली फिल्में दिवाली पर रिलीज हो रहीं हैं, सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 दोनों ही फिल्मों को लेकर दर्शक बहुत अधिक उत्साहित हैं। बता दें कि सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 दोनों का ट्रेलर सामने आ चुका है और अब दोनों फिल्मों के बीच कंपटीशन और अधिक तगड़ा हो गया है। चलिए बताते हैं कि दोनों फिल्मों में कौन सी फिल्म बाजी मारेगी।

सिंघम अगेन का ट्रेलर

रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन का ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही रिलीज किया गया है, जिसे बहुत ही धमाकेदार रिस्पॉन्स मिला। फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब ट्रेंड कर रहा है। ट्रेलर की कहानी के साथ कलाकारों की एक्टिंग की भी दर्शकों से खूब तारीफें मिल रहीं हैं। बता दें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार, अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ मुख्य किरदारों में हैं। रोहित शेट्टी ने फिल्म का निर्देशन किया है।

भूल भुलैया 3 का ट्रेलर

भूल भुलैया 3 का ट्रेलर बुधवार को जारी किया गया, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की रोमांटिक केमिस्ट्री से लेकर विद्या बालन और माधुरी दीक्षित की अदाकारी दर्शकों को पसंद आ रही है, लेकिन बहुत से ऐसे दर्शक भी हैं, जिन्हें भूल भुलैया 3 का ट्रेलर पसंद नहीं आया है। देखा जाए तो जितना पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है, उतना ही ट्रेलर की आलोचना भी की जा रही है।

भूल भुलैया 3 वर्सेज सिंघम अगेन

भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन दोनों ही फिल्में अलग जोनरा की है, दोनो ही फिल्मों के ट्रेलर को जितना पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है, उतना ही नेगेटिव भी मिल रहा है, कुछ दर्शकों को सिंघम अगेन का ट्रेलर पसंद आया है तो कुछ लोगों को भूल भुलैया 3 का। दोनों फिल्मों को लेकर जिस तरह का रिस्पॉन्स और बज बना हुआ है, उसे देख यही कहा जा रहा है कि दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएंगी, लेकिन बाजी कौन मारेगा, इसे कह पाना मुश्किल है।

Exit mobile version