Singer Udit entry INDIAN IDEAL 15: बॉलीवुड के दिग्गज गायक उदित नारायण हाल ही में चर्चा में थे। उन्होंने अपने लाइव शो में फीमेल फैन्स को किस किया था, जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी। इस घटना के बाद सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 15’ (INDIAN IDEAL 15) के मेकर्स ने उदित और उनकी पत्नी को शो में मेहमान बनकर आने का न्योता दिया।
ये भी पढ़ें- पहले ही दिन DRAGON MOVIE का धमाका, जानिए क्या कहता है फिल्म का REVIEW!
शो यूजर्स निशाने पर आए
इसके बाद सभी शो यूजर्स के निशाने पर आ गया। पिछले शनिवार को उदित नारायण और उनकी पत्नी दीपा ‘इंडियन आइडल 15’ में खास मेहमान के तौर पर नजर आए थे। उन्होंने अपने बेटे आदित्य नारायण से मुलाकात की, जो शो को होस्ट करते हैं। प्रतियोगियों ने उदित जी के गाने गाए।
INDIAN IDEAL 15 को लेकर जमकर किया ट्रोल
कुछ यूजर्स को उदित को इस शो में बुलाना पसंद नहीं आया। जहां रियलिटी शो के मेकर्स की आलोचना हो रही है। साथ ही उन पर अपनी छवि ‘साफ़’ करने की कोशिश करने का भी आरोप लग रहा है। एक यूजर ने एक्स पर लिखा, ‘इंडियन आइडल (INDIAN IDEAL 15) ने अपनी बची हुई विश्वसनीयता भी खो दी है। दर्शकों के साथ हुए किसिंग कांड के बाद उन्हें मेहमान के तौर पर बुलाया गया। साथ ही उनकी पत्नी को बुलाया गया और यहां तक कि उनकी मां का संदेश भी दिखाया गया। ये पूरी तरह से पीआर स्टंट है।’
जानिए क्या है असली वजह
मालूम हो कि कुछ दिन पहले उदित नारायण ने एक लाइव शो में एक फीमेल फैन को किस कर लिया था। उन्होंने सेल्फी ले रही एक महिला फैन को लिप किस भी किया। बाद में अपनी सफाई में उन्होंने कहा कि ये उनके लिए फैंस का पागलपन है।