Singer Sudesh Bhosle Birthday: जुम्मा चुम्मा दे दे.. जैसे लोकप्रिय गीत और अमिताभ बच्चन की सूरत के साथ मेल खाती सुदेश भोसले की आवाज़ मानो हर संगीत प्रेमी के दिल को भाता है। ये साथ अमिताभ बच्चन ही नहीं ऐसे ही वो कई अभिनेताओं की आवाज़ की इतनी हुबहू नकल करते हैं कि यूं लगता है कि हीरो खुद ही अपने लिए गा रहे हैं यक़ीन नहीं आता तो सुन के देख लीजिए गीत इमली का बूटा जिसमें वो राजकुमार जी के लिए गए रहे हैं ।
मिमिक्री में भी जबरदस्त
इसके अलावा जहां मिमिक्री की बात है तो वो अशोक कुमार (दादामुनि), अमिताभ बच्चन , विनोद खन्ना , अनिल कपूर , सुनील दत्त सहित और कई बॉलीवुड सितारों की नकल भी करते हैं, और उन्होंने अभिनेता संजीव कुमार के लिए भी डबिंग की है सुदेश भोसले का जन्म 1 जुलाई 1960 को सुमंताई भोसले के घर हुआ ,वो बचपन से संगीत में रुचि रखते थे और गाने भी गाते रहते पर उन्हें पार्श्व गायन में पहला बड़ा ब्रेक (1988) की फिल्म ज़लज़ला में मिला। डबिंग आर्टिस्ट बनने के लिए मिमिक्री भी करते रहे ।
बॉलीवुड को दिए कई मशहूर गाने
उन्होंने संजीव कुमार के लिए डबिंग की थी , जब उनकी, फिल्म,’ प्रोफेसर की पड़ोसन ‘ पूरी होने से पहले ही असामयिक मृत्यु हो गई थी। इसके बाद उन्होंने 2008 में फिल्म घटोत्कच के लिए गाने गाए । आज वो न केवल एक बेमिसाल गायक हैं बल्कि कई गायन प्रतियोगितताओं में बतौर निर्माता और जज भी नज़र आते हैं। उन्होंने कई बेहद मशहूर बॉलीवुड गाने गाए हैं, जिनमें बागबान का “मेरी मखना मेरी सोनिये” अजूबा का ,ओ मेरा जाने बहार आ गया , या अली या अली , आंखें का ओ लाल दुपट्टे वाली , तिरंगा का, पी ले पी ले ,बड़े मियां छोटे मियां का शीर्षक गीत , दिल ही तो है का , साहिबा ओ साहिबा और कभी खुशी कभी ग़म का , शावा शावा शामिल हैं आज के दिन की उन्हें हम ढेरों मुबारकबाद देते हैं और उम्मीद करते हैं कि वो इसी तरह हमें लुत्फ अंदोज़ करते रहेंगे।