Rahul Vaidya News In Hindi: पिछले ही दिनों भारत-पाकिस्तान के बीच हुए तनाव में कई देशों ने पाकिस्तान का साथ दिया था, जिसमें तुर्की प्रमुख हैं। तुर्की द्वारा पाकिस्तान का समर्थन करने के बाद उसके लिए भारत में उसके प्रति नाराजगी बढ़ती ही जा रही, जिसके कारण उसके बहिष्कार की आवाज उठने लगी है। इसी क्रम में सिंगर राहुल वैद्य ने तुर्की में एक शो करने से इंकार कर दिया है, उनका कहना है देश से बढ़कर कुछ नहीं।
तुर्की में परफॉर्म करने के मिल रहे थे 50 लाख
दरसल सिंगर राहुल वैद्य ने बताया की उनको तुर्की के अंताल्या शहर में एक शो में 5 जुलाई को परफॉर्म करने का ऑफर मिला था। यह ऑफर एक शादी में परफॉर्म करने का था, इस शो के लिए उन्हें 50 लाख रुपये मिल रहे थे। लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया, जिसके बाद उन्हें और ज्यादा पैसे का ऑफर दिया गया। लेकिन उन्होंने फिर भी इंकार कर दिया, क्योंकि बाद पैसे नहीं थी। पैसे, नेम और फ़ेम से भी पहले देश का हित है।
भारत विरोधी देश में रुचि नहीं
राहुल ने आगे कहा उन्हें किसी भी भारत विरोधी देश में रुचि नहीं है। यह बात मेरी नहीं है, बल्कि राष्ट्र की है और राष्ट्र से पहले कुछ भी नहीं है। मैं ऐसे किसी भी देश में रुचि नहीं रखता जो भारत की गरिमा का सम्मान ना करे। मैं आज जो कुछ भी हूँ, अपने देश और देशवासियों की वजह से हूँ। ऐसए में जो भी भारत और यहाँ के लोगों के हित के विरोध में जाता है, मैं उसे किसी भी हालत में स्वीकार नहीं कर सकता।
तुर्की का भारत से बहुत फायदा
राहुल वैद्य ने आगे कहा तुर्की को भारत से बहुत फायदा है। क्योंकि भारत के लोग तुर्की में घूमने और शादी इत्यादि में बहुत पैसा खर्च करते हैं। भारत और यहाँ के लोगों से तुर्की को करोड़ों का फायदा होता है, पर फिर भी तुर्की भारत विरोध में खड़ा ही रहता है। तो हम ऐसए किसी भी देश में पैसा क्यों लगाएं बात एकदम सीधी और स्पष्ट है।
सिने एम्प्लॉयज फेडरेशन ने भी की थी तुर्की के बहिष्कार की अपील
राहुल वैद्य पहले व्यक्ति नहीं हिन जिन्होंने तुर्की के विरुद्ध आवाज उठाई है। उनसे पहले ही फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडियन सिने एम्प्लॉयज (FWICE) ने भी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से तुर्किए के बहिष्कार की अपील की थी।