Site icon SHABD SANCHI

बिहार में अनोखी देशभक्ति Operation Sindoor की रात जन्में 12 बच्चों का नाम रखा गया सिंदूर

Sindoor Baby Name Story In Hindi: भारतीय सेना इस समय पाकिस्तान समर्थक आतंकवाद को नष्ट करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चला रही है। और पाकिस्तानी के आतंकवाद के अड्डों को ध्वस्त कर रही है। देशभर में लोग भारतीय सेना के पक्ष में मजबूती से खड़े होकर सैन्य कार्यवाइयों का समर्थन कर रहे हैं।

इसी बीच देश के पूर्वी राज्य बिहार से देशभक्ति की एक अनोखी कहानी निकल कर आई है। जहाँ 6-7 मई को ऑपरेशन सिंदूर की रात बिहार के मुजफ्फरपुर में जन्में 12 बच्चों का नाम सिंदूर रखा गया है। जबकि उसी दिन बिहार के कटिहार में जन्म लेने वाली एक बच्ची का नाम सिंदूरी रखा गया है।

मुजफ्फर में 12 बच्चों का नाम सिंदूर रखा गया

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 6-7 सात मई की रात, जब भारत ने पाकिस्तान समर्थक आतंकवाद और उनके ठिकानों के ऊपर एयरस्ट्राइक की थी। उसी रात बिहार के मुजफ्फरपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में 12 बच्चों ने जन्म लिया। जिसके बाद उनके परिजनों ने इस एयरस्ट्राइक की याद में अपने बच्चों का नाम सिंदूर रखा। परिजनों का कहना है इससे उनके बच्चों के जन्मदिन याद रहेंगे, वह जन्मदिन के साथ ही इस ऑपरेशन के दिन को भी याद रखेंगे।

सिंदूरी भी जाएगी फौज में

जहाँ मुजफ्फरपुर में जन्मे बच्चों का नाम सिंदूर रखा गया। इसी तरह कटेहार के एक अस्पताल में जन्मी बच्ची के माता-पिता संतोष मंडल और राखी कुमारी ने अपनी बच्ची का नाम इसी ऑपरेशन की याद में सिंदूरी रखा। बच्ची की माँ ने कहा-“दो खुशियां साथ में आई हैं। पाकिस्तान पर हमला और बच्ची का जन्म, मैं अपनी बेटी को भी फौज में भेजूँगी जिससे वह देश की सेवा करे। सिंदूरी के परिजनों ने कहा- आम भारतीय भी ऑपरेशन सिंदूर के बाद खुद को जुड़ा हुआ महसूस कर रहा है, यह लम्हा केवल नामकरण नहीं बल्कि देशभक्ति का एक भावनात्मक जुड़ाव है।

Exit mobile version