Simar Bhatia Red Carpet Appearance: बॉलीवुड के खिलाड़ी Akshay Kumar हाल ही में रेड कारपेट अपीयरेंस में अपनी भतीजी simar bhatia के साथ पहुंचे। simar bhatia अपने पहले रेड कारपेट अपीरियंस के बाद से ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं। लोग अक्षय कुमार की भतीजी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कुछ लोग इन्हें क्यूट कह रहे हैं तो कुछ simar bhatia को बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस को टक्कर देने वाली बता रहे हैं।
मामा अक्षय कुमार के साथ रेड कार्पेट अपियरेंस
बता दें अक्षय कुमार ने पहली बार अपनी भतीजी के साथ इस प्रकार का कोई अपीरियंस दिया है जिसकी वजह से यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या यह केवल एक आम इत्तेफाक है या एक सोच समझकर किया गया सॉफ्ट लॉन्च? क्योंकि बॉलीवुड के दिग्गज सितारों कि अब तक की प्रवृत्ति रही है कि वह स्टार किड्स को यूं ही पब्लिक अटेंशन में नहीं लेकर आते हैं, बल्कि यह आने वाले किसी बड़े प्रोजेक्ट की झलक होती है।
सॉफ्ट लांच? या मात्र इत्तेफाक?
सिमर भाटिया के इस तरह रेड कारपेट अपीरियंस के बाद से सोशल मीडिया और मेन स्ट्रीम मीडिया पर उनके चर्चे हो रहे हैं। बॉलीवुड के गलियारों में भी simar bhatia के लुक्स को लेकर चर्चाएं छिड़ चुकी हैं। यहां तक की लोग यह भी कह रहे हैं कि अक्षय कुमार ने बॉलीवुड की नई हीरोइन के लिए अपना मास्टर कार्ड खेल दिया है । तो क्या यह मान लिया जाए कि यह एक मार्केटिंग स्ट्रेटजी है? मतलब सिमर भाटिया को लेकर जल्दी कोई डेब्यू प्लान किया जाने वाला है?
कौन है simar bhatia कब होगा इनका बॉलीवुड में डेब्यू?
बता दें simar bhatia बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया की बेटी हैं। अलका भाटिया बॉलीवुड की एक जानी मानी फिल्म निर्माता भी हैं। अलका भाटिया की बेटी सिमर भाटिया जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। हालांकि इस पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है परंतु कहा जा रहा है कि सिमर भाटिया अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त से नन्दा के साथ भारत-पाकिस्तान के युद्ध पर बेस्ड एक फिल्म में दिखाई देने वाली हैं।
सोशल मीडिया यूज़र कर रहे जमकर तारीफ
simar bhatia के इस अपीरियंस की वजह से सोशल मीडिया पर काफी तहलका का मच गया है। सोशल मीडिया यूजर्स simar bhatia के मुस्कान और लुक्स की तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि वह कुछ-कुछ कैटरीना कैफ और कुछ श्लोका अंबानी की तरह दिखाई दे रही हैं। हालांकि simar bhatia का अपने मामा के साथ यह रेड कार्पेट डेब्यू बॉलीवुड करियर की केवल एक झलक मात्र है इनके जलवे अब जल्द ही दर्शकों को बड़े पर्दे पर देखने के लिए मिलेंगे।