Site icon SHABD SANCHI

Silver Price Today: चांदी ऑल टाइम हाई पर, जानें खरीदें या अभी रुकें!

Silver ETFs ने बनाया नया रिकॉर्ड ! ₹3.18 लाख पार करते ही चांदी में उछाल जाने...

Silver ETFs ने बनाया नया रिकॉर्ड ! ₹3.18 लाख पार करते ही चांदी में उछाल जाने...

Silver Price Today: चांदी का भाव आज पहली बार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया (MCX) पर 3 लाख रुपये के पार पहुंचा है. गौरतलब है कि, केवल चांदी ही नहीं बल्कि गोल्ड की कीमतों में भी बड़ी तेजी, देखने को मिल रही है. यह तेजी केवल डिमांड में वृद्धि के कारण ही नहीं बल्कि अमेरिका और यूरोप शुरू हुए ट्रेड वॉर के कारण भी हो रही है. जी हां आपको बताएं कि, कॉमेक्स पर भी आज चांदी का हाजिर भाव 93.055 प्रति औंस पर पहुंच गया.

चांदी ने भरी उड़ान

आज चांदी की कीमतों ने नया हाई रिकॉर्ड बनाया है. यदि आपने चांदी में 9 महीने पहले निवेश किया होता तो आज 200% से ज्यादा का रिटर्न हासिल हो जाता. क्योंकि अप्रैल 2025 से लेकर अब तक चांदी की कीमतों ने लगभग 200 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. आप जानकर चौंक जाएंगे कि, महज नए साल में ही चांदी की कीमतों में लगभग 20% से अधिक की तेजी आ चुकी है. यानी सभी एसेट क्लास जैसे प्रॉपर्टी या शेयर्स को पीछे छोड़ते हुए चांदी नए रिकॉर्ड बनाते जा रही है.

मंडरा रहा ट्रेड वॉर का खतरा

सबसे अहम बात इन सबके पीछे जो है वो ये कि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ग्रीनलैंड पर कब्जा करने की घोषणा कर चुके हैं. इसके बाद यूरोपीय देश इसका विरोध कर रहे हैं. इस विरोध के कारण ट्रंप ने उन देशों पर 10% का टैरिफ लगाया है. अब यह देश भी अमेरिकी प्रोडक्ट पर शुल्क लगाने की तैयारी में है.

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पहले ही यह साफ कर दिया गया है कि वह ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस सहित 8 यूरोपीय देशों पर भारी भरकम टैरिफ लगाएंगे. यदि वे ग्रीनलैंड को हासिल करने की उनकी योजना का विरोध करते हैं. ऐसी स्थिति में ट्रेड वॉर की आशंकाएं बढ़ती जा रही है. इन्हीं आशंकाओं के चलते सोना चांदी की कीमतें आसमान पर पहुंच चुकी है. सिंगापुर के बाजार में स्पॉट गोल्ड 4,668 डॉलर प्रति औंस और सिल्वर 93 डॉलर के पार चले गए.

डिमांड में तेजी भी है एक वजह

सोने से ज्यादा चांदी की कीमतें तेजी से बढ़ रही है. जिसके पीछे केवल ट्रेड वॉर ही नहीं बल्कि चांदी की बढ़ती डिमांड भी है. इंडस्ट्रियल सेक्टर में सिल्वर का इस्तेमाल बड़े तौर पर हो रहा है लेकिन यह डिमांड पूरी नहीं हो पा रही है. सप्लाई में कमी कीमतों में वृद्धि को मजबूती दे रही है.

आगे चांदी में क्या करें

आपको बहुत समय पहले से रिच डैड पुअर डैड के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी यही बता रहे हैं कि चांदी खरीद लो सोना बनने वाली है. जी हां हमने देखा है जब चांदी 1 लाख रुपए के भाव में थी तब भी रॉबर्ट ने कहा था की चांदी जितना खरीदना चाहो खरीद लो लेकिन आपने उनकी बात नहीं सुनी. अब जब चांदी की कीमतें आसमान छू रही हैं ऐसे में आपको बीच में रॉबर्ट जी ने ही इशारा किया था कॉपर की ओर जी हां उन्होंने कहा था भविष्य का चांदी बन सकता है कॉपर हालांकि आप इसको MCX मार्केट में निवेश कर सकते हैं. एक बात और बता दें की जब भी आप निवेश करें या करने की सोचें उससे पहले अच्छी रिसर्च कर लें या किसी निवेश के जानकार की मदद ले लें.

Exit mobile version