Site icon SHABD SANCHI

Silver Investment: 1 साल पहले ₹2 लाख की खरीदी होती चांदी तो आज हो जाते इतने!

Silver ETFs ने बनाया नया रिकॉर्ड ! ₹3.18 लाख पार करते ही चांदी में उछाल जाने...

Silver ETFs ने बनाया नया रिकॉर्ड ! ₹3.18 लाख पार करते ही चांदी में उछाल जाने...

Silver Investment: आपने बीते साल यानी 2025 में भी लगातार ही चांदी की कीमतें लगातार आसमान छू रही थीं वही सिलसिला 2026 में भी जारी है. जी हां बीते दिनों ही चांदी ने नया रिकॉर्ड बनाया है. गौरतलब है कि आज दोबारा से चांदी ऑल टाइम पर पहुंच गई है, और एक बार फिर से चांदी ने नया रिकॉर्ड बनाया है. ऐसे में आज चांदी ने निवेशकों को अच्छी खुशी दी है. पिछले एक साल में चांदी की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है और निवेशकों को पिछले 1 साल में चांदी ने काफी अच्छा रिटर्न दिया है.

आज हम आपको बताने वाले हैं कि अगर आपने 1 साल पहले चांदी में 2 लाख रुपये निवेश किए होते तो आज आपको कितने रुपये का मुनाफा होता. आइए जानते हैं डिटेल्स.

बीते साल जनवरी 2025 में चांदी की कीमत

अब यह जानने के लिए सबसे पहले बात करना पड़ेगा की आखिर 1 साल पहले चांदी की कीमत यानी जनवरी 2025 में चांदी की कीमत क्या थी. तो 1 साल पहले यानी जनवरी 2025 में चांदी की कीमत लगभग 95,000 रुपये प्रति किलोग्राम थी.

अब वर्तमान यानी जनवरी 2026 में चांदी की कीमत

बीते जनवरी के रेट जानने के बाद आप भी सदमे में गए होंगे लेकिन यह सच्चाई है. बीते साल जनवरी में यही भाव थे. अब आज यानी जनवरी 2026 में चांदी की कीमत की बात करें तो इस जनवरी सिल्वर 3 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के पार चल रही है और आज चांदी ऑल टाइम हाई पर है. ऐसे में देखा जा सकता है कि पिछले 1 साल में चांदी की कीमत लगभग तीन गुना तक बढ़ चुकी है. ऐसे में जिन निवेशकों ने 1 साल पहले चांदी में निवेश किया था, उन्हें अब 300 फीसदी की दर से रिटर्न मिला है.

अब आपके हिसाब की बात करें

अब आखिर में हिसाब किताब की बात करें तो अगर आपने भी 1 साल पहले चांदी में 2 लाख रुपये निवेश किए होते तो आपको भी आज लगभग 300 प्रतिशत का रिटर्न मिलता और आज आपके पास 6 लाख रुपये होते यानी 1 ही साल में आपको लगभग 4 लाख रुपये का मुनाफा होता. 2 लाख के निवेश में आप 1 साल पहले लगभग 2 किलो चांदी खरीदते हैं और आज 2 किलो चांदी की कीमत 6 लाख रुपये है.

अभी चांदी खरीदें या नहीं

अब सवाल ये आता है की वर्तमान में चांदी की खरीदारी करनी चाहिए या नहीं तो बहुत से बाजार के जानकार मानते हैं की चांदी की कीमतें बढ़ती रहेंगी. इसके पीछे की वजहें ट्रंप की जिद हो या जियो पोलिटिकल टेंशन क्योंकि ऐसे मौके में लोग सोने चांदी जैसी चीजों पे ही निवेश करना चाहते हैं.

Exit mobile version