Site icon SHABD SANCHI

Sikandar का नहीं होगा प्रमोशन, ट्रेलर लॉन्च इवेंट में भी हुआ बदलाव

Sikandar Movie Promotion: सलमान खान की फिल्म सिकंदर की रिलीज में सिर्फ 9 दिन बचे हैं, दर्शक अब सलमान खान की इस फिल्म के लिए आउट ऑफ कंट्रोल हो गए हैं, उनकी एक्साइटमेंट लेवल देखते बन रही है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कई दिनों से सिकंदर और सलमान खान का नाम ट्रेंड कर रहा है, वहीं अब इन सबके बीच सिकंदर मूवी के प्रमोशन से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है, जिसे जान भाईजान के फैंस को झटका लग सकता है।

सलमान खान नहीं करेंगे सिकंदर का प्रमोशन

सिकंदर मूवी के प्रति दर्शकों की उत्सुकता बनाए रखने के लिए मेकर्स फिल्म का नया पोस्टर और गाना जारी कर दर्शकों की एक्साइटमेंट लेवल को दोगुना कर दे रहें हैं। अब दर्शकों को ट्रेलर का इंतजार है, लेकिन अब तक ये कह पाना मुश्किल है कि सिकंदर का टीजर आएगा कब। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिकंदर का ट्रेलर 23 या फिर 24 मार्च को लॉन्च किया जाएगा।

इसी बीच सिकंदर के प्रमोशन को लेकर हैरान कर देने वाली बात सामने आई है, लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक सिकंदर मूवी के प्रमोशन में सलमान खान मौजूद नहीं रहेंगे, अपनी सिक्योरिटी की वजह से सलमान खान फिजिकल रूप से बहुत ही कम सिकंदर के प्रमोशनल इवेंट में पार्टिसिपेट करेंगे। ऐसे में अब यह भी कहा जा रहा है कि सिकंदर के ट्रेलर लॉन्च इवेंट को भी सलमान खान स्किप कर सकते हैं, जहां अब तक ट्रेलर लॉन्च इवेंट बहुत ही बड़े पैमाने पर होने वाला था, लेकिन अब सिक्योरिटी के चलते ये इवेंट उतना बड़ा नहीं होगा। फिलहाल देखने वाली बात होगी कि सलमान खान ट्रेलर लॉन्च इवेंट का हिस्सा बनेगी या नहीं। हालांकि सलमान खान डिजिटल रूप से सिकंदर का प्रमोशन करेंगे, लेकिन फिजिकल तौर पर वे किसी भी इवेंट में शामिल नहीं होंगे। सलमान खान की सिक्योरिटी की वजह से ऐसा कदम उठाया गया है।

Exit mobile version