Site icon SHABD SANCHI

Sikandar Movie Collection: औंधे मुंह गिरी सिकंदर, जानिए तीसरे दिन का कलेक्शन

Sikandar Movie 3rd Day Box Office Collections: बॉलीवुड भाईजान की सिकंदर मूवी का इंतजार दुनिया भर के दर्शक कर रहे थे, फिल्म दो दिन पहले यानी कि 30 मार्च को थिएटरों में रिलीज की गई, लेकिन जिस तरह का हाइप दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर बना था, उसके मुताबिक सिकंदर मूवी की बहुत ही धीमी शुरुआत हुई। जहां उम्मीद थी कि सिकंदर पहले दिन 50 करोड़ का कारोबार करेगी, वहीं इस फिल्म ने पहले दिन महज 30.6 करोड़ की कमाई ही की, वहीं अब तीसरे दिन के कलेक्शन के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं।

थिएटरों के अंदर फूटे पटाखे

सलमान खान की फिल्म भले ही कमाई के मामले में धीमी रफ़्तार पकड़ी हुई है, लेकिन थिएटरों के अंदर के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें हैं, जिसमें दर्शक खूब तालियां और सीटियां मारते दिखाईं दे रहें हैं। वहीं अब इसी बीच एक नया वीडियो भी सामने आया है, जिसमें थिएटर के अंदर ही दर्शक पटाखे जला रहें हैं, साथ ही जमकर चिल्ला भी रहें हैं।

सिकंदर का तीसरे दिन का कलेक्शन

सलमान खान की सिकंदर मूवी ने पहले दिन 30.6 करोड़ का कलेक्शन किया, इसके बाद दूसरे दिन कमाई में थोड़ा इजाफा हुआ और दूसरे दिन फिल्म ने 33.36 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं तीसरे दिन सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तीसरे दिन सिकंदर ने महज 15 करोड़ के आस पास तक का ही कारोबार कर पाई है। वहीं वर्ल्डवाइड बात करें तो दो दिनों में सिकंदर ने दुनिया भर में 105.89 करोड़ का कारोबार कर लिया है। सुनने में तो यह भी आया है कि तीसरे दिन दर्शक न होने के कारण सिकंदर के कई शोज भी कैंसिल कर दिए गए हैं, जिस तरह से सिकंदर पिटती नजर आ रही है, उसे देख तो यही लग रहा है कि “किसी का भाई किसी की जान” फिल्म की तरह ये फिल्म भी फ्लॉप होगी।

Exit mobile version