अमेरिकी पुलिस अधिकारियों ने बताया की 2 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें एक की मौत हो चुकी है. बराड़ के विरोधी गैंगेस्टर अर्श डल्ला और लखबीर ने गोल्डी की हत्या की जिम्मेदारी ली है. दोनों ने दावा किया है कि गोल्डी पर उन्होंने दुश्मनी के चलते गोलियां चलावाईं हैं. हालांकि लॉरेंस गैंग या अन्य किसी भी गैंगेस्टर ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर के मुख्य आरोपी गैंगेस्टर गोल्डी बराड़ की अमेरिका में हत्या हो गई है. एक अमेरिकी न्यूज चैनल ने दावा किया है कि अमेरिका के फेयरमोंट और होल्ट एवेन्यू में 30 अप्रैल की शाम 5 बजकर 25 मिनट पर गोल्डी बराड़ को गोलियां मारी गईं. गोल्डी बराड़ अपने एक साथी के साथ घर के बाहर गली में खड़ा था. इसी दौरान कुछ बदमाश आए और गोलियां मारकर भाग गए.
अमेरिकी पुलिस अधिकारियों ने बताया की 2 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें एक की मौत हो चुकी है. बराड़ के विरोधी गैंगेस्टर अर्श डल्ला और लखबीर ने गोल्डी की हत्या की जिम्मेदारी ली है. दोनों ने दावा किया है कि गोल्डी पर उन्होंने दुश्मनी के चलते गोलियां चलावाईं हैं. हालांकि लॉरेंस गैंग या अन्य किसी भी गैंगेस्टर ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
हत्या कर कनाडा भाग गया था गोल्डी बराड़
चचरे भाई गुरलाल बराड़ की हत्या का बदला लेने के लिए गोल्डी ने क्राइम का रास्ता अपनाया। गोल्डी गैंगस्टर्स के संपर्क में आया. जग्गू भगवानपुरिया और लॉरेंस बिश्नोई से भी इसकी मुलाकात हुई. फिर गोल्डी न अपने भाई के कत्ल के आरोपी जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गुरलाल सिंह पहलवान की फरीदकोट में 8 फरवरी 2021 को गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्या के बाद गोल्डी गुपचुप तरीके से स्टूडेंट वीजा पर कनाडा भाग गया. पुलिस के मुताबिक गोल्डी चेहरा बदलकर कनाडा में रहता था, ताकि पकड़ में ना आ सके. पुलिस के पास इसकी 5 अलग-अलग तस्वीरें हैं. गैंगस्टर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हुआ था.
मूसेवाला हत्याकांड का आरोपी है गोल्डी बराड़
29 मई 2022 को मानसा के गांव जवाहरके में मशहूर पंजाबी सिंगर शुभदीप सिंह उर्फ़ सिद्धू मूसेवाला का क़त्ल कर दिया गया था. पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली. फिर गोल्डी बराड़ ने एक टीवी चैनल पर इंटरव्यू देकर कहा कि मूसेवाला को उसने मरवाया है. उसने मूसेवाला पर लॉरेंस के कॉलेज फ्रेंड मिड्डूखेड़ा के क़त्ल में शामिल होने के आरोप लगाए थे. गोल्डी ने दावा किया था कि पुलिस ने मूसेवाला के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की तो मजबूर होकर उसे मर्डर करना पड़ा. गोल्डी ने हरियाणा और पंजाब के 6 शूटर भेजकर मूसेवाला की हत्या करवाई थी.