Sidhi Rojgar Mela 2025 | सीधी के युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। सीधी जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी देकर बताया है कि जिले के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के सहयोग से जिला रोजगार कार्यालय सीधी द्वारा ‘‘युवा संगम‘‘ संयुक्त रूप से रोजगार, स्व-रोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में विभिन्न कंपनियां पार्टिसिपेट कर रही है।
उक्त मेले में भाग लेने वाले इच्छुक आवेदक एवं आवेदिका (Google Form) लिंक से अपना पंजीयन कर सकते हैं एवं अपने पूर्ण दस्तावेजों के साथ दिनांक 15.04.2025 को कन्या महाविद्यालय सीधी के परिसर में सुबह 11.00 बजे उपस्थित होकर रोजगार, स्व-रोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेले का लाभ उठा सकते हैं।
मेले में सम्मिलित होने वाली कंपनियां
- प्रगतिशील एग्रोटेक प्रा.लिमि. रीवा में शैक्षणिक योग्यता 12वी एवं स्नातक, सैलरी 9000 रूपये बेसिक टीए$डीए कमीशन$इन्सेंटिव आयु- 18 से 40 वर्ष पदनाम – सेल्स एक्जीक्युटिव,
- आई.एम.सी हर्बल प्रोडक्ट सीधी (म.प्र.) में शैक्षणिक योग्यता 10वी, सैलरी कमीशन बेस पर योग्यतानुसार, आयु- 18 से 45 वर्ष पदनाम- सेलस एक्जक्युटिव,
- प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र, सीधी (म.प्र.) में शैक्षणिक योग्यता 8वी, 10वी, 12वीं से स्नातक सैलरी-प्रशिक्षण उपरांत कंपनी के नियमानुसार, आयु- 18 से 26 वर्ष पदनाम-ट्रेनीज,
- कैरीश पर्सनल होम हेल्थ प्रा.लिमि. में शैक्षणिक योग्यता 10वी, 12वीं से स्नातक सैलरी 12000 से 16000 रूपये आयु- 18 से 26 वर्ष पदनाम-जीडीए स्टाफ अटेन्डेन्ट, केयर गिवर, केयर टेकर,
- प्रतिभा सिन्टेक्स पीथमपुर, धार में शैक्षणिक योग्यता 10वी, 12वीं से स्नातक सैलरी-प्रथम दो माह 7669 रूपये प्रतिमाह, तीसरे माह 9586 रूपये प्रतिमाह, प्रशिक्षण उपरांत 11082 रूपये प्रतिमाह पी.एफ. ग्रेज्युटी, पेंशन एवं प्रत्येक माह से सरकारी नियमानुसार बढ़ोत्तरी, आयु- 18 से 35 वर्ष पदनाम – ट्रनिज,
- अडानी स्किल एवं एजुकेशन में सैलरी 20000 रूपये से 22450 रुपये आयु-18 से 35 वर्ष पदनाम-ट्रक चालक के पद पर इच्छुक युवक युवतियां भाग ले सकते हैं।