Irregularities found in Sidhi procurement centers: सीधी जिले में कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देश पर धान उपार्जन केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। मंगलवार और बुधवार को राजस्व, खाद्य नागरिक आपूर्ति, सहकारिता, वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन और सहकारी केंद्रीय बैंक के अधिकारियों की टीम ने कई केंद्रों का दौरा किया, जहां कई अनियमितताएं सामने आईं। इसके बाद परिवहनकर्ताओं, स्व सहायता समूह और संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी किए गए।
निरीक्षण में मिली अनियमितताएं
जिला आपूर्ति अधिकारी के अनुसार, चुरहट उपार्जन केंद्र में परिवहन कार्य में देरी के लिए संबंधित परिवहनकर्ता को नोटिस जारी किया जाएगा। लकोडा स्थित सोनपरी महिला स्व सहायता समूह पर किसानों से अधिक तौल करने का आरोप लगा है, जिसके चलते समूह को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। परिवहन कार्य में विलंब के कारण जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति और कनिष्ठ सहायक नागरिक आपूर्ति निगम, सीधी को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
निरीक्षण दल और दौरा किए गए केंद्र
निरीक्षण दल में डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी प्रियल सिंह शामिल रहीं, जिन्होंने चुरहट, बडखरा, लकोडा और सोनपरी महिला स्व सहायता समूह लकोडा का निरीक्षण किया। जेएसओ राजेश कुमार सिंह ने भी इन्हीं केंद्रों का जायजा लिया। जेएसओ अभिषेक सनोडिया ने मझौली, ताला और महिला स्व सहायता समूह अमेढिया का निरीक्षण किया। सहकारिता निरीक्षक मूलचन्द्र गुप्ता ने कमर्जी और लकोडा जबकि शाखा प्रबंधक ने सेमरिया और गुजरेड केंद्रों का दौरा किया।
दिए गए निर्देश
अधिकारियों ने सभी उपार्जन केंद्रों पर पारदर्शिता, सही तौल और समयबद्धता सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। किसानों के हितों की रक्षा के लिए उचित कार्रवाई करने और केंद्रों के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी करने का आश्वासन भी दिया गया।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi

