सीधी पुलिस की बत्तमीजी का एक और वीडियो वायरल हुआ है, यह विडिओ मड़वास चौकी पुलिस का बताया जा रहा है। दरअसल एक व्यक्ति की बड़ी-बड़ी आंखों को लेकर थाने के भीतर एक पुलिसकर्मी से तू-तू मै-मै होती है। इस दौरान चौकी प्रभारी ने पीछे से मुक्का मारते हुए बड़ी आंखें वाले युवक को खदेड़ कर बाहर कर दिया। उसके साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति को भी थाना प्रभारी केदार परौहा ने थाने से खदेड़ दिया। इस दौरान गालियां भी दी। वायरल वीडियो कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है।