Dashmat Rawat Joins Bhim Army: दशमत रावत ने Bhim Army ज्वाइन करते ही मुख्य मंत्री Shivraj Singh Chauhan पर गंभीर आरोप लगा दिए हैं. सीधी पेशाब कांड के बाद सीएम चौहान ने दशमत रावत को अपने घर बुलाकर उनके पैर अपने हाथों से धोए थे.
Sidhi Peshab Kand Victim Dashmat Ravat: सीधी पेशाब कांड के पीड़ित दशमत रावत ने भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी ज्वाइन (Dashmat Rawat Joins Bhim Army) कर ली है. ये दोनों संगठन चंद्रशेखर आजाद उर्फ़ रावण के हैं. पोलिटिकल पार्टी ज्वाइन करते ही दशमत रावत भी नेताओं की तरह बयान देने लगे हैं. दशमत रावत ने अब मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बता दें कि सीधी पेशाब कांड के बाद मुख्य मंत्री ने दशमत को घर बुलाकर उनके पैर धोए थे.
दशमत यादव ने सीएम चौहान पर क्या आरोप लगाए
दशमत यादव ने भीम आर्मी ज्वाइन करने के बाद मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि- 4 महीने से सरकार ने उनकी खोज-खबर नहीं ली, अब तो सीएम चौहान उनका फोन भी नहीं उठाते हैं. इन सब से परेशान होकर उन्होंने Bhim Army ज्वाइन कर ली.
दशमत यादव ने कहा-
”हमने अपने मन में भीम आर्मी की सदस्यता ली है. मुख्य मंत्री ने हमें बुलाया, हमारे लिए बहुत कुछ किया। उन्होंने हमसे कहा था कि कोई भी दिक्क्त हो तो हमें बताना। अब हम मुख्यमंत्री को फोन करते हैं तो कोई फोन नहीं उठाता। चार महीने होने जा रहे हैं. हमारे पास खाने-पीने तक का पैसा नहीं है. अब जो भी हमारी मदद करेगा हम उसके साथ चले जाएंगे?
मेरे जीने मरने से फर्क नहीं पड़ता!
दशमत रावत ने कहा
4 महीने बीत गए लेकिन मामा को हमसे कोई मतलब नहीं है. उन्हें अब फर्क नहीं पड़ता कि दशमत जी रहा है या मर गया. जब हमसे कोई लेना-देना नहीं है तो हम क्या करें?
हमे जो सहायता राशी दी गई, मैं उससे घर बनवा रहा हूं. जो थोड़ा पैसा बचा था, उससे परिवार खा-पी रहा है. कहीं काम करने नहीं जा पाते, पुलिस पूरे समय हमारे साथ रहती है वो हमें कहीं जाने ही नहीं देती। हमें मजदूरी करने जाना है लेकिन पुलिसवालों के कारण हम कहीं जा नहीं पा रहे.
दशमत ने आगे कहा- हमने नौकरी की मांग की थी, लेकिन उसका कुछ हुआ नहीं। भीम आर्मी वालों ने कहा है मदद करेंगे, पहले कई लोग आए लेकिन अब कोई नहीं आता. जब से चुनाव शुरू हुआ है तब से यहां लोग आना ही बंद कर दिए.
बता दें कि सीधी पेशाब कांड के बाद मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोपी के घर बुलडोजर चलवाया था और पीड़ित को पीएम आवास योजना के तहत 1.5 लाख रुपए दिलवाए थे. इसके अलावा उन्हें 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद की गई थी. सीएम ने दशमत के बच्चों की पढाई का खर्च उठाने का वादा किया था.