MP: खिड़की से लटकता मिला छात्रा का शव, छात्रावास में फैली दहशत

sidhi news ]

Sidhi News: मृतका कल्पना जायसवाल मैथिली बालिका छात्रावास में रहकर एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रही थी। घटना रविवार शाम लगभग 4 बजे की है, जब उनकी सहेलियां कमरे से बाहर थीं। लौटने पर कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और पास की दीवार पर ‘सब मरोगे’ लिखा हुआ मिला।

Sidhi News in Hindi: सीधी जिले के एक छात्रावास में 11वीं कक्षा की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। शहर के मैथिली बालिका छात्रावास क्रमांक एक में रहने वाली छात्रा कल्पना जायसवाल का शव रविवार शाम करीब 4:00 बजे खिड़की से दुपट्टे के सहारे लटकता पाया गया।

कल्पना, जो कक्षा 11वीं में कृषि विषय की छात्रा थी, अपने कमरे में पांच अन्य सहेलियों के साथ रहती थी। घटना के समय, रविवार होने के कारण दो सहेलियां छुट्टी पर घर गई थीं, जबकि दो अन्य बाजार गई थीं। बाजार से लौटने पर सहेलियों ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया। कमरे की बगल की दीवार पर लिखा था, “सब मरोगे।” शव खिड़की से लगभग 4.5 फीट की ऊंचाई पर लटक रहा था, और शरीर का आधा हिस्सा जमीन को छू रहा था।

हॉस्टल में रहने वाली संतोषी सेन और हॉस्टल इंचार्ज अमृता सिंह ने बताया कि कल्पना शांत स्वभाव की थी और उसका किसी से कोई विवाद नहीं था। वहीं, बाबा पुरुषोत्तम जायसवाल ने कहा कि शव की स्थिति को देखते हुए यह स्पष्ट नहीं है कि यह आत्महत्या थी या हत्या। कोतवाली थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या प्रतीत होता है, लेकिन गहन जांच के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *