Site icon SHABD SANCHI

सीधी सांसद ने लीला साहू के वायरल वीडियो को बताया कांग्रेस की साजिश

Sidhi MP

Sidhi MP

Sidhi MP calls Leela Sahu’s viral video a conspiracy of Congress: सीधी जिले में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे लीला साहू के वीडियो पर सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे कांग्रेस की सोची-समझी साजिश करार देते हुए कहा कि यह प्रायोजित वीडियो है, जिसमें एक गर्भवती महिला का उपयोग किया जा रहा है। सांसद ने सवाल उठाया कि कांग्रेस की 18 महीने की सरकार में यह सड़क क्यों नहीं बनी, जो दो विधानसभाओं को जोड़ती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के तत्कालीन विधायक और स्कूल शिक्षा मंत्री को यह सड़क नहीं दिखी।

सांसद ने बताया कि खड्डी खुर्द की सड़क निर्माण के लिए केंद्र और राज्य सरकार को पत्र लिखा गया है, और अनुमति भी मिल चुकी है। कई बार सर्वे हो चुका है, और डीपीआर तैयार होकर आगे बढ़ चुकी है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण इंजीनियर और ठेकेदार द्वारा किया जाता है, जिसमें दो-तीन साल लग सकते हैं। सांसद ने यह भी आश्वासन दिया कि गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा के लिए आशा कार्यकर्ता, डॉक्टर और एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाएगी। जरूरत पड़ने पर डिलीवरी की अपेक्षित तारीख से एक सप्ताह पहले अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। वहीं, लीला साहू ने सांसद पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले सांसद ने सड़क बनवाने का वादा किया था, लेकिन अब तक कोई काम शुरू नहीं हुआ।

Exit mobile version