Site icon SHABD SANCHI

सीधी विधायक ने डिप्पटी सीएम को मंच पर घेरा… कहा 7 करोड़ का पता नही, आपकी ओर से पत्र का नही मिला जबाब

सीधी। इन दिनों विध्ंय में भाजपा नेताओं के बीच कुछ ठीक नही चल रहा है। शायद यही वजह है कि जनप्रतिनिधि लगातार एक दूसरे की पोल पट्रटी खोलते हुए नजर आ रहे है। तो वही कांग्रेस अब बीजेपी नेताओं के इस बयान बाजी को लेकर हमलाबर हो गई है।
विधायक ने कंहा नही मिले 7 करोड़ रूपए, पत्र का नही मिला जबाब
सीधी में अयोजित स्वास्थ विभाग के कार्यक्रम में डिप्पटी सीएम एवं प्रदेश के स्वास्थ मंत्री राजेन्द्र शुक्ला बतौर मुख्य अतिथी पहुचें थें। मंचासीन कार्यक्रम के दौरान डिप्पटी सीएम राजेन्द्र शुक्ला को सीधी विधायक रीति पाठक ने कंहा कि सीधी अस्पताल के लिए उन्होने 7 करोड़ रूपए की धनराशि दी थी, लेकिन ये रूपए कंहा गायब हो गए इसका पता नही चल पा रहा है। इसके लिए उन्होने स्वास्थ विभाग और डिप्पटी सीएम साहब आपको भी कई बार पत्र लिखा है, लेकिन न पत्र का कोई जबाब मिला और न ही 7 करोड़ रूपए अस्पातल के लिए मिले है। डिप्पटी सीएम से सीधी विधायक के द्वारा पूछे गए इस तरह के सवाल का अब वीडियों तेजी से वायरल हो रहा है। सियासत के गलियारे अब इसको लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे है।
विंध्य में भाजपाईयो की चल रही जुबानी जंग
ज्ञात हो कि इन दिनों विंध्य के भाजपाईयों की जुबानी जंग चल रही हैं। मउगंज जिले से भाजपा के देवतालाब विधायक एंव पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरिश गौतम ने बयान जारी करके अपनी ही पार्टी के मउगंज विधायक प्रदीप पटेल की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिए तो वही मनगंवा विधायक के एफबी से त्यौथर विधायक की फोटो को गायब किया जाने का मामला चर्चा में रहा। अब सीधी विधायक रीति पाठक ने मंच से डिप्पटी सीएम राजेन्द्र शुक्ला को पत्र का जबाब न दिए जाने एवं अस्पताल को 7 करोड़ रूपए नही मिलने की बात कह कर पूरे सिस्टम पर सवाल उठा दिए है।
कांग्रेस हमलाबर
भाजपा विधायक के इस बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रदेशअध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने एक्स में लिखा कि बीजेपी सरकार में अपने ही विधायकों की सुनवाई नही हो रही है तो आम लोगो की स्थित क्या होगी। बीजेपी नेता अपने जिलों में राजनीति का मजा ले रहे है। जब एक जिले की यह हालत है तो 55 जिलों का हिसाब देना चाहिए।

Exit mobile version