Major action by the administration against illegal sand mining in Sidhi district: सीधी जिले में अवैध रेत उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देश पर खनिज, राजस्व, पुलिस और सोन घड़ियाल अभयारण्य विभाग की संयुक्त टीम ने तहसील गोपदबनास के ग्राम पिपरोहर में छापेमारी की।
सोन नदी क्षेत्र में अवैध उत्खनन के सबूत मिले
शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात को किए गए निरीक्षण में सोन नदी क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन के स्पष्ट प्रमाण पाए गए। पुलिस अधीक्षक सीधी और उपसंचालक संजय टाइगर रिजर्व के निर्देश पर सोन नदी घाट तक जाने वाले पहुंच मार्ग को गड्ढा खोदकर पूरी तरह बंद कर दिया गया, ताकि अवैध गतिविधियों पर तुरंत रोक लगाई जा सके। निरीक्षण के दौरान ग्राम पिपरोहर के खसरा क्रमांक 189 और 192 में लगभग 63 घन मीटर अवैध रूप से भंडारित रेत जब्त की गई। भंडारणकर्ता मुकेश केवट के खिलाफ मध्यप्रदेश खनिज अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण का निवारण नियम, 2022 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। मामला कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
बीट प्रभारी को कारण बताओ नोटिस
सोन नदी घाट से अवैध उत्खनन पाए जाने पर संबंधित बीट प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिला शिक्षा केंद्र से मिली शिकायत की जांच में प्राथमिक पाठशाला लोहाड़ी टोला के पीछे सड़क निर्माण के लिए मुरूम के अवैध उत्खनन की पुष्टि हुई। लोक निर्माण विभाग के संविदाकार के खिलाफ भी नियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। संबंधित विभाग से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके अलावा, विभिन्न निर्माण विभागों द्वारा उपयोग किए गए गौण खनिजों और जमा रॉयल्टी का विवरण उपलब्ध न कराने पर संबंधित विभागों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध खनन पर लगातार निगरानी रखी जाएगी। दोषियों के खिलाफ भविष्य में भी कठोर और निरंतर कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई पर्यावरण संरक्षण और कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi
