सीधी। एमपी के सीधी जिले के कुसमी निवासी बद्री प्रसाद गुप्ता को अमेरिका की 158 पुरानी युनिर्वसिटी कैडर विश्वविद्यायल ने डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की है। व्यापारी संघ अध्यक्ष श्री गुप्ता को यह उपाधि शिक्षा और सामाजिक कार्य के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए दिया है। जानकारी के तहत वे जिले के पहले ऐसे व्यक्ति है जिन्हे इस तरह से विदेश में सम्मान मिला है। उन्हे यह सम्मान दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिया गया है।
बद्री प्रसाद की शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर कुसमी से प्रारंभ हुई थी। फिर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी से 12वीं की। उन्होंने रीवा के टीआरएस महाविद्यालय से स्नातक और भोपाल से विधि की शिक्षा प्राप्त की। बद्री प्रसाद गुप्ता की सामाजिक कार्यो में भूमिका सराहनीय है। वे मंदिरों के जीर्णोद्वार तथा पूजा-पाठ का खर्च स्वयं वहन करते है, तो वे जरूरतमंदों की सदैव मदद करने में अग्रणी रहे है। ऐसे कार्यो की बदलौत उन्हे यह अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुआ है।