Rajgarh News: शादी समारोह में मौजूद फोटोग्राफर पुरुषोतम चंद्रावत ने एसआई रमेश जाट को अपना परिचय देते हुए कहा कि वह मंत्री के भाई हैं। इस पर एसआई भड़क गए और पुरुषोत्तम की पिटाई कर दी। एसआई ने करीब 50 थप्पड़ और 8-10 डंडे मारे, जिससे वह बेहोश हो गया।
MP/Rajgarh News in Hindi: राजगढ़ में पुलिस पर एक शादी समारोह में फोटोग्राफर से मारपीट करने के आरोप लगे हैं। फोटोग्राफर की आंख में चोट और कंधे की हड्डी फ्रैक्चर हो गई। पीड़ित ने खुद को राज्यमंत्री गौतम टेटवाल का मौसेरा भाई बताया था, जिसके बाद एसआई ने उसकी पिटाई कर दी। पीड़ित ने पचोर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
मामला कड़िया गांव का है जहां सांसी समुदाय के चोरी के मामलों में 97 स्थायी वारंटी और 140 अन्य लोगों की गिरफ्तारी होनी है। राजगढ़ एसपी ने इसके लिए 17 थानों से 153 जवान तैनात किए हैं। बुधवार रात करीब 9.30 बजे पुलिस ने शादी समारोह में बिजली बंद करवाकर सर्चिंग अभियान शुरू किया।
शादी समारोह में मौजूद फोटोग्राफर पुरुषोतम चंद्रावत ने एसआई रमेश जाट को अपना परिचय देते हुए कहा कि वह मंत्री के भाई हैं। इस पर एसआई भड़क गए और पुरुषोत्तम की पिटाई कर दी। एसआई ने करीब 50 थप्पड़ और 8-10 डंडे मारे, जिससे वह बेहोश हो गया।
वहीं, एसडीओपी उपेंद्र सिंह भाटी ने बताया, हमारी टीम लगातार चोरी के माल की रिकवरी कर रही है। फोटोग्राफर से मारपीट की घटना रात में हुई। यहां अचानक बिजली बंद हो गई और पुलिस के कैंप पर कांच, कंचे और गुलेल में भरकर कंकड़ फेंके जा रहे थे। हमारी पांच लोगों की टीम गई थी। कुछ लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने कुछ नहीं बताया। इसी के बाद यह घटना हुई। हमारे एसआई को भी चोट आई है। उसका भी मेडिकल करवाया जा रहा है।
मेडिकल जांच में चोट की पुष्टि
घटना के बाद पुरुषोतम चंद्रावत ने अपनी शिकायत में बताया कि मैं शादी में फोटोग्राफी के लिए गया था। यहां एसआई ने इतना मारा कि मेरी बाईं आंख से खून निकल आया और कंधे में फ्रैक्चर आ गया। देर रात हुए मेडिकल में गंभीर चोट की पुष्टि हुई है।