रीवा रेलवे स्टेशन में गिरने से SI की मौत, जा रहे थे भोपाल

SI dies after falling in Rewa railway station

SI dies after falling in Rewa railway station: रीवा रेलवे स्टेशन पर रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के दौरान प्लेटफार्म पर गिर जाने से एक उपनरीक्षक की मौत हो गई। मृतक के शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और मर्ग कायम कर रेलवे पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

घटना के संबंध में मृतक नरेंद्र मिश्रा निवासी ग्राम तिवनी थाना मनगवां के पुत्र गंगा प्रसाद मिश्रा ने बताया कि उनके पिता भोपाल पुलिस में पदस्थ है, जहां से वह छुट्टी में गांव आए थे और कल रात 8 बजे वापस ड्यूटी ज्वाइन करने भोपाल जा रहे थे। उन्होंने बताया कि जब वह रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो उस दौरान ट्रेन निकलने ही वाली थी। जिसके चलते मृतक नरेंद्र मिश्रा जल्दबाजी में ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में स्टेशन पर गिर गए। जिससे उनके सिर पर गंभीर चोटें आई। उन्हें तत्काल उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *