Site icon SHABD SANCHI

Shyam Rajak Resigns From RJD : ‘लालू से मिला धोखा…’ भावुक होकर छोड़ी पार्टी, JDU में जा सकते हैं श्याम रजक

Shyam Rajak Resigns From RJD : बिहार की पॉलिटिक्स में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को बड़ा झटका लगा है। राजद नेता श्याम रजक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने लालू यादव को अपना त्याग पत्र भेज दिया है। श्याम रजक ने इस्तीफा देने की वजह लालू यादव से मिला धोखा बताया है। इसके साथ ही अब यह अटकले लगाई जा रहीं हैं कि श्याम रजक नीतीश कुमार के पाले में जा सकते हैं। हालांकि उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान यह स्पष्ट किया है कि वह जेडीयू ज्वाइन करेंगे या नहीं।

श्याम रजक ने दिया RJD से इस्तीफा (Shyam Rajak Resigns From RJD)

गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को श्याम रजक ने बड़ा सियासी झटका दिया है। राजद नेता श्याम रजक ने लालू यादव को अपना त्याग पत्र देते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही उन्होंने राजद प्रमुख लालू यादव को एक इमोशनल पत्र भी लिखा। जिसमें में उन्होंने इस्तीफा देने की वजह बताई। उन्होंने पत्र में यह भी बताया है कि वह राजद विरोधी पार्टी JDU को ज्वाइन करेंगे या नहीं। फिलहाल श्याम रजक के पार्टी छोड़ने से राजद को विधानसभा चुनाव में काफी नुकसान हो सकता है।

पीछे छूट गए राजद के मूल्य – श्याम रजक

राजद से इस्तीफा देने के बाद श्याम रजक (Shyam Rajak Resigns From RJD) ने मिडिया को बताया कि उन्होंने लालू यादव को अपना त्यागपत्र भेज दिया है। उन्होंने कहा, “जिन मूल्यों को लेकर हमने राजद का निर्माण किया वे कहीं पीछे छूट गए हैं। रजक ने यह भी कहा कि मैंने राजद से इस्तीफा दे दिया है अब मेरे लिए दरवाजे खुले हैं मैं सभी से बात कर सकता हूं।”

क्या जेडीयू ज्वाइन करेंगे श्याम रजक?

श्याम रजक (Shyam Rajak Resigns From RJD) के राजद से इस्तीफा देने के बाद से ही उनके JDU में शामिल होने की खबरें आ रहीं हैं। लेकिन श्याम रजक ने इस्तीफा देने के बाद मीडिया से बात की। नीतीश कुमार की पार्टी में शामिल होने की बात पर उन्होंने कहा कि अभी उन्होंने इस बारे में सोचा नहीं है। उन्होंने कहा, “मैंने जेपी आंदोलन से शुरुआत की और चंद्रशेखर जी के साथ राजनीति की शुरुआत की, इसलिए मुझे स्वाभिमान, सम्मान और काम के विजन के अलावा कुछ नहीं आता। मैं राजनीतिक मान्यताओं के साथ राजनीति करता हूं, जिस पार्टी में हूं, उसके प्रति ईमानदार रहता हूं।”

लालू यादव ने दिया धोखा – श्याम रजक (Shyam Rajak Resigns From RJD)

राजद के पूर्व महासचिव श्याम रजक ने त्याग पत्र में बताया कि लालू यादव ने उन्हें धोखा दिया। उन्होंने लिखा, “मैं शतरंज का शौकीन नहीं था, इसलिए धोखा खा गया, आप मोहरे चल रहे थे मैं रिश्ते निभा रहा था। मेरे पास दो ही विकल्प हैं, या तो मैं संन्यास ले लूं या फिर फुलवारी की जनता के अधूरे काम पूरे करूं और दलितों और युवाओं की लड़ाई जारी रखूं। अगर मैं उनके दो आंसू भी पोंछ पाया तो अपना जीवन सफल मानूंगा।”

Also Read : Jammu Kashmir Election 2024 : जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ेगी नेशनल कॉन्फ्रेंस

Exit mobile version