Site icon SHABD SANCHI

Gujrat Titans के कप्तान बने शुभमन गिल, AB De Villiers को नहीं आया रास

टीम इंडिया के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) को अब आप नई भूमिका में देखने वाले हैं. आगमी IPL मैच में आप शुभमन को IPL टीम Gujrat Titans के कप्तान के तौर पर देखेंगे. गुजरात टाइटंस ने उन्हें 27 नवंबर को टीम की कप्तानी सौंपी. उन्हें ये जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस में जाने के बाद दी गई है. हालाँकि, टाइटंस का यह फैसला कई दिग्गजों को रास नहीं आया. जिसमे एक नाम साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर ऐबी डी विलियर्स (AB De Villiers) का भी है. डी विलियर्स ने गिल के कप्तान बनाए जाने को लेकर असहमति जताई है. उन्होंने कहा, “जैसे ही मैंने केन विलियम्स का नाम रिटेन के खिलाडियों के लिस्ट मे देखा, मुझे लगा गुजरात के पास एक अनुभवी खिलाडी को टीम की कप्तानी देने का शानदार विकल्प है. क्योंकि विल्लियम्स पहले भी इस भूमिका को निभा चुके है. लेकिन उन्होंने गिल को कप्तानी सौंपी है. ऐसा नहीं है कि मै इसे गलत ठहरा रहा हूँ. लेकिन मेरे हिसाब से शुभमन को इस साल सीखने का मौका देना चाहिए था. वैसे, मैं उनकी कप्तानी देखने के लिए उत्साहित हूँ.”

मेरे हिसाब से शुभमन को इस साल सीखने का मौका देना चाहिए था.

शुभमन गिल 2022 से ही टीम से जुड़े हुए हैं.वे दोनों ही सीजन के हिस्सा रहे हैं. उन्हें टीम की कप्तानी सौंपने की जानकारी देते हुए गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans)के क्रिकेट डायरेक्टर विक्रम सोलंकी ने कहा, “शुभमन गिल पिछले एक साल से अपने खेल को एक अलग स्तर पर लेकर गए हैं. हमने उन्हें न सिर्फ एक अच्छे बल्लेबाज बल्कि एक लीडर के तौर पर भी परीपक्व होते देखा है. उन्होंने टीम को बहुत ही मजबूती प्रदान की है. एक शानदार टीम बनाने में उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया है. गिल ने टीम को 2022 में चैंपियन बनाने में अहम रोल अदा किया था, तो वहीं 2023 में उन्होंने शानदार बैटिंग की. हम सभी शुभमन को कप्तानी करते देखने के लिए बहुत ही उत्साहित हैं.

मै इस टीम का नेतृत्व करने के लिए काफी उत्साहित हूँ

वहीं कप्तानी मिलने के बाद गिल (Shubhman Gill) ने ख़ुशी जाहिर की थी और कहा था, “मुझे टीम की कप्तानी मिली इससे मै काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ. मुझ पर भरोसा करने के लिए मई फ्रेंचाइजी को धन्यवाद देता हूँ. टीम के दोनों ही सीजन शानदार रहे हैं और मै इस टीम का नेतृत्व करने के लिए काफी उत्साहित हूँ.

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को मुंबई इंडियंस ने IPL 2024 के ऑक्शन से पहले ही ट्रेड कर लिया। हार्दिक की कप्तानी में गुजरात दोनों ही सीजन में शानदार प्रदर्शन की और फाइनल में भी जगह बनाई। हार्दिक के कप्तानी में ही टीम ने पहले ही सीजन में IPL कप अपने नाम किया।

Exit mobile version