GT vs MI : आईपीएल 2025 का 9वां मुकाबला गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया और गिल इस मैदान पर आईपीएल में 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें यह रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए सिर्फ 14 रनों की जरूरत थी। उन्होंने बेहद आसानी से यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। आपको बता दें कि इस मैदान पर गिल का रिकॉर्ड बेहद शानदार है। उन्होंने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस फॉर्मेट में तीन शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं।
शुभमन गिल के नाम एक और रिकॉर्ड हुआ। GT vs MI
शुभमन गिल ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में महज 20 पारियों में 1000 रन का आंकड़ा पार कर लिया, इसके साथ ही वह इंडियन प्रीमियर लीग में किसी भी मैदान पर सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव के नाम था। उन्होंने वानखेड़े में 31 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो इस मामले में उनसे आगे सिर्फ क्रिस गेल हैं, जिन्होंने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में सिर्फ 19 पारियों में 1000 रन बनाए थे। गिल एक मैदान पर सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में डेविड वॉर्नर, शॉन मार्श जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है।
IPL में एक मैदान पर सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी।
19 पारियां – क्रिस गेल, बेंगलुरु
20 पारियां – शुभमन गिल, अहमदाबाद
22 पारियां – डेविड वॉर्नर, हैदराबाद
26 पारियां – शॉन मार्श, मोहाली
31 पारियां – सूर्यकुमार यादव, वानखेड़े
शुभमन गिल बड़ी पारी खेलने से चूक गए। GT vs MI
मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मैच में शुभमन गिल 27 गेंदों में 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे। गिल को इस मैच में अच्छी शुरुआत मिली थी, ऐसा लग रहा था कि वह यहां एक बार फिर बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन 9वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने उन्हें नमन धीर के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया।
Read Also : Chaitra Navratri Ashtami Upay: महा अष्टमी के दिन करें यह उपाय घर में आएगी खुशहाली