Site icon SHABD SANCHI

IPL 2025 : Shubhman Gill ने किया कमाल, बने Gujrat Titans के सबसे सफल कप्तान

IPL 2025 : आईपीएल 2025 का सीजन अब अपने समापन की ओर बढ़ रहा है। अब तक चार टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं और तीन टीमें ऐसी हैं जिन्होंने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब तीन टीमें ऐसी हैं जो न तो बाहर हुई हैं और न ही प्लेऑफ में प्रवेश कर पाई हैं। इनमें से एक और टीम प्लेऑफ में जाएगी। इस बीच जिस खिलाड़ी की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो कोई और नहीं बल्कि शुभमन गिल हैं। जो अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में कामयाब रहे हैं, वहीं वो इस सीजन बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं।

इस साल आईपीएल में सबसे ज्यादा रन साई सुदर्शन ने बनाए हैं।

इस साल आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज साई सुदर्शन हैं। जिन्होंने अब तक 12 मैचों में 617 रन बनाए हैं। उनके नाम एक शतक और पांच अर्धशतक हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर शुभमन गिल आते हैं। जिन्होंने इस साल 12 मैचों में 601 रन बनाए हैं। ये वो दो बल्लेबाज हैं जो इस साल के आईपीएल में 600 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब रहे हैं। खास बात यह है कि दोनों ही बल्लेबाज गुजरात टाइटन्स के लिए खेल रहे हैं। वहीं, शुभमन गिल की बात करें तो वह इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान हैं। किसी भी अन्य टीम का कप्तान उनके आसपास भी नहीं है।

शुभमन गिल के बाद श्रेयस अय्यर का नंबर है। IPL 2025

जैसा कि हमने आपको बताया कि शुभमन गिल ने 12 मैचों में 601 रन बनाए हैं। उनके नाम कोई शतक तो नहीं है, लेकिन उन्होंने छह अर्धशतक जरूर लगाए हैं। एक बार उन्होंने 93 रनों की नाबाद पारी भी खेली है। उनका औसत 60.10 का है, जबकि वह 155.69 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। कप्तान के तौर पर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की बात करें तो वह श्रेयस अय्यर हैं। उन्होंने अब तक 12 मैचों में 435 रन बनाए हैं। उन्होंने अपनी टीम के लिए चार अर्धशतक लगाए हैं।

ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड पर अब सबकी नजरें हैं। IPL 2025

श्रेयस अय्यर अब तक 48.33 की औसत और 174.69 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। श्रेयस अय्यर के नाम चार अर्धशतक हैं। हालांकि उनके नाम कोई शतक नहीं है, लेकिन उन्होंने एक मैच में 97 रनों की नाबाद पारी खेली है, यानी वो शतक से चूक गए थे। अब देखना ये है कि जब इस साल का आईपीएल खत्म होगा तो कौन सा बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाएगा और कौन सा कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने में सफल होता है।

Read Also : SSC GD Constable Exam Result : कब आएगा SSC GD Constable Exam का Result , जानें कहां और कैसे कर सकेंगे चेक

Exit mobile version