हाल ही में अंतरिक्ष यात्रा पर गए शुभांशु शुक्ला का रविवार को एक संदेश मिला। संदेश में उन्होंने कहा कि हमारा भारत आज भी पूरी दुनिया से अच्छा दिखता है। उन्होंने यह बात अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर ‘एक्सिओम-4’ मिशन के अंतरिक्ष यात्रियों के लिए आयोजित विदाई समारोह में कही। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष से भारत महत्वाकांक्षा, निडरता, आत्मविश्वास और गर्व से भरा दिखता है। शुक्ला ने 1984 में भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के शब्दों को दोहराते हुए कहा, “आज भी भारत ऊपर से ‘पूरी दुनिया से अच्छा’ दिखता है।”
शुभांशु ने कहा, यह यात्रा मेरे लिए यादगार है
शुभांशु शुक्ला ने आईएसएस (अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन) में अपने प्रवास का जिक्र करते हुए कहा, “यह मुझे जादुई लगता है। यह मेरे लिए एक अद्भुत यात्रा रही है।” उन्होंने कहा कि वह अपने साथ बहुत सारी यादें और सीख लेकर जा रहे हैं, जिसे वह अपने देशवासियों के साथ साझा करेंगे। उन्होंने कहा, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अगर हम ठान लें तो सितारों को भी हासिल किया जा सकता है। जल्द ही पृथ्वी पर मिलते हैं।”
शुभांशु कल पृथ्वी की अपनी वापसी यात्रा शुरू करेंगे
आईएसएस पर 18 दिनों के गहन वैज्ञानिक प्रयोगों के बाद, शुभांशु शुक्ला और ‘एक्सिओम-4’ मिशन के तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के लिए विदाई का समय आ गया है और वे सोमवार को पृथ्वी की अपनी वापसी यात्रा शुरू करेंगे। शुक्ला और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री – कमांडर पैगी व्हिटसन, पोलैंड और हंगरी से मिशन विशेषज्ञ स्लावोज उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की और टिबोर कापू, ‘एक्सिओम-4 मिशन’ के तहत 26 जून को अंतरिक्ष स्टेशन पहुँचे थे।
मिशन को संभव बनाने वालों का आभार
शुभांशु ने इस मिशन को संभव बनाने वालों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपने भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “अंतरिक्ष स्टेशन पर मौजूद लोगों ने इसे अविश्वसनीय बना दिया है। आप जैसे पेशेवरों के साथ काम करना मेरे लिए खुशी की बात थी।” उन्होंने मिशन की वैज्ञानिक उपलब्धियों, आउटरीच प्रयासों और कक्षा से पृथ्वी को देखने से उत्पन्न अद्भुत अनुभव पर प्रकाश डाला।
Read Also : Patna Advocate Jitendra murder : पटना में दिनदहाड़े अपराधियों ने वकील को उतारा मैत के घाट