Shubhangi Dutt Tanvi the Great: जब से तन्वी द ग्रेट फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है तब से ही फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली शुभांगी दत्त को बहुत सारी तारीफ मिल रही है। शुभांगी की एक्टिंग के बारे में बड़े-बड़े एक्टर्स और डायरेक्टर्स ने अनुपम खेर को बधाई दी है। शुभांगी दत्त को अनुपम खेर (anupam kher uocoming movie) की खोज बताया जा रहा है। मालूम हो कि अनुपम खेर लगभग 20 साल बाद डायरेक्शन की दुनिया में वापसी कर रहे हैं। वह पिछले चार वर्षो से तन्वी द ग्रेट फिल्म पर काम कर रहे हैं और जब बात आई इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस का किरदार कौन निभाएगा तो अनुपम खेर ने यह तय किया कि इस फिल्म का किरदार कोई नया चेहरा निभाएगा।
कैसे चमकी शुभांगी दत्त की किस्मत
अनुपम खेर ने बताया कि तन्वी द ग्रेट के लिए नया चेहरा खोजना अपने आप में बहुत बड़ा टास्क बन गया था। एक वक्त तो उन्हें लगने लगा था कि शायद उन्हें उनकी तन्वी मिलेगी ही नहीं। लगभग 6 महीने के अथक प्रयासों के बाद उन्हें उनकी तन्वी शुभांगी दत्त में नजर आई। अनुपम खेर ने बताया कि जब उन्होंने शुभांगी को देखा तो उन्हें यकीन नहीं हुआ था कि उन्हें उनकी तन्वी मिल गई है और यह किस्सा बेहद ही मजेदार है कि कैसे शुभांगी को तन्वी द ग्रेट फिल्म मिली।
और पढ़ें: क्या जाह्नवी कपूर ने शिखर पहाड़िया के साथ रिलेशनशिप की कर दी है ऑफिशियल घोषणा
शुभांगी दत्त मुंबई में ही पली बढ़ी है और उन्होंने अपनी शिक्षा समाप्त करने के बाद थिएटर और मॉडलिंग वर्ल्ड ज्वाइन कर लिया। थिएटर में रहने के कारण शुभांगी अक्सर एक्टिंग वर्कशॉप्स लेती रहती थी। एक वर्कशॉप के दौरान उन्होंने एक मास्टर क्लास ज्वाइन की, जिसे अनुपम खेर ले रहे थे। उस मास्टर क्लास में अनुपम खेर ने सभी से आंख बंद करके अपनी दुनिया में खो जाने को कहा ।किसी को भी पता नहीं था की अनुपम खेर किसलिए ये एक्सरसाइज करवा रहे हैं, लेकिन शुभांगी के उस एक सीन को देखने के बाद अनुपम खेर ने शुभांगी दत्त को तन्वी द ग्रेट फिल्म के लिए फाइनल कर दिया।
क्या है तन्वी द ग्रेट को स्टोरी (tanvi the great story)
हालांकि उन्होंने उस वक्त शुभांगी को इस बारे में कुछ भी नहीं बताया। उसके बाद शुभांगी को अनुपम खेर ने अपने ऑफिस में ऑडिशंस के लिए बुलाया।वहां पर शुभांगी ने अपनी प्रतिभा का पूरा परिचय देते हुए अनुपम खेर द्वारा दिए गए हर सीन के साथ जस्टिफाई किया। इसके बाद अनुपम खेर ने शुभांगी को फाइनल कर दिया। तन्वी द ग्रेट एक ऐसी महिला की कहानी है जो ऑटिज्म से जूझते हुए अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए भारतीय सेना में शामिल होने का प्रयास करती है। यह फिल्म 18 जुलाई (tanvi the great release date) को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को अनुपम खेर ने एनएफडीसी और एक्सेल इंटरटेनमेंट के सहयोग से बनाया है। अब जनता को यह फिल्म कैसी लगेगी यह तो इस फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।