Shriya Pilgaonkar in Mandala Murders: श्रिया पिलगांवकर ने मण्डला मडर्स में अपनी भूमिका से मचाई हलचल

Shriya Pilgaonkar in Mandala Murders

Shriya Pilgaonkar in Mandala Murders: नेटफ्लिक्स की नई क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज mandala murders में श्रिया पिलगांवकर का किरदार रुक्मणी वर्तमान में चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें यह वेब सीरीज 25 जुलाई 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। इस वेब सीरीज में रहस्यमयी कहानी और प्रभावशाली भूमिका में श्रिया पिडग़ांवकर को रुक्मणी (Shriya pilgaonkar in mandala murders as rukmini) का किरदार निभाते हुए देखा जा रहा है। अपने इस दमदार किरदार की वजह से श्रिया पिडग़ांवकर को हर जगह काफी सराहा जा रहा है। लंबे समय से अपनी पहचान बनाने के पीछे पड़ी श्रिया पिलगांवकर को आखिरकार क्रिटिक्स ने भी काफी सराहा है।

Shriya Pilgaonkar in Mandala Murders
Shriya Pilgaonkar in Mandala Murders

बात करें श्रिया पिलगांवकर के किरदार रुक्मणी की तो हालांकि इनका किरदार काफी कम स्क्रीन टाइम वाला है। परंतु उनका प्रदर्शन इतना प्रभावशाली है कि हर जगह उनके किरदार की चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर भी श्रिया पिलगांवकर के किरदार को काफी बेहतरीन बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि मंडला मर्डर में रुक्मणी का छोटा सा प्रसंग भी लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ रहा है। सोशल मीडिया के अलावा श्रिया पिलगांवकर के माता-पिता ने भी श्रिया पिलगांवकर के इस रोल को देखकर अपनी भावनात्मक प्रतिक्रियाएं दी है।

सचिन पिलगाओंकर ने शेयर की भावुक पोस्ट

जी हां श्रिया पिलगांवकर के पिता सचिन पिलगाओंकर (sachin pilgaonkar) और माता सुप्रिया पिलगाओंकर ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के लिए भावनात्मक पोस्ट शेयर की है। दोनों ने बेटी को देखते हुए गहराई दर्शाने वाली तस्वीर और मैसेज साझा किया है और दर्शकों के प्रति आभार भी जताया है। इसके जवाब में श्रिया पिलगाओंकर ने भी अपने माता-पिता की इस पोस्ट की सराहना की है और अपने माता-पिता को अपना सबसे बड़ा प्रशंसक बताया है।

और पढ़ें: कौन है सारा अली खान के कथित बॉयफ्रेंड अर्जुन प्रताप बाजवा

बात करें श्रिया पिलगाओंकर के इस किरदार की उन्होंने मंडला मर्डर में रुक्मणी (rukmini in mandala murders) के किरदार को निभाया है। यह एक प्राचीन रहस्यवादी समाज की संस्थापक थी। इस पूरे वेब सीरीज में खौफनाक रहस्यमई घटनाओं के बारे में दिखाया गया हैम इस पूरे घटनाक्रम के दौरान शश्रिया किया स्क्रीन प्रेजेंस, उनकी डायलॉग डिलीवरी, उनके एक्सप्रेशन सभी के बारे में दर्शकों ने बढ़-चढ़कर तारीफ की है। कुल मिलाकर मंडला मर्डर कि इस पूरी सीरीज में श्रिया पिलगाओंकर का किरदार एक उल्लेखनीय प्रतिभा के रूप में उभर कर सामने आ रहा है जिसे हर कोई बेहद पसंद कर रहा है।

श्रिया पिलगांवकर का OTT करियर

बता दे इससे पहले श्रिया वपिलगाओंकर ने कई सारी वेब सीरीज में काम किया है। इससे पहले श्रिया मिर्जापुर (mirzapur ) गिल्टी(guilty mind ) ताज़ा ख़बर (taza khabar) जैसी वेब सीरीज में भी काम कर चुकी है। परंतु मंडला मर्डर का यह छोटा सा किरदार उन्हें हद से ज्यादा कामयाबी दिला रहा है। क्योंकि इस रोल की वजह से उन्हें बेहद सराहा जा रहा हैम अब देखना यह होगा कि क्या मंडला मर्डर के सीजन 2 (mandala murders season 2) में रुक्मणी के किरदार का और विस्तार देखने के लिए मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *