Sheopur MP News | एमपी के श्योपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें की श्योपुर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा (Sheopur Collector Arpit Verma) द्वारा प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से जिला श्योपुर में पदस्थ प्रशासनिक अधिकारियों के बीच कार्य विभाजन किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार डिप्टी कलेक्टर एवं वर्तमान में कराहल एसडीएम बीएस श्रीवास्तव को अब श्योपुर का एसडीएम बनाया गया है, जबकि संयुक्त कलेक्टर तथा वर्तमान श्योपुर एसडीएम मनोज गढवाल को कराहल एसडीएम की जिम्मेदारी दी गई है।
यह भी पढ़ें: रीवा में सड़क हादसे में घायल युवक पूरी रात सड़क किनारे पड़ा रहा, सुबह पड़ी ग्रामीणों की नजर
प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके साथ ही तहसीलदार वीरपुर अमिता सिंह तोमर को अधीक्षक भू-प्रबंधन जिला श्योपुर का दायित्व सौपा गया है, नायब तहसीलदार रवीश भदौरिया को प्रभारी तहसीलदार वीरपुर के रूप में नियुक्त किया गया है।
वर्तमान में नायब तहसीलदार वृृत्त मानपुर केके शर्मा को अब तहसीलदार कराहल के रूप में जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार वर्तमान में नायब तहसीलदार प्रेमसर के रूप में पदस्थ शैलेन्द्र देव सेंगर को अब नायब तहसीलदार वृत्त प्रेमसर के साथ-साथ मानपुर की जिम्मेदारी भी सौपी गई है।
यह भी पढ़ें: Saudi Arabia Bans Visas | सऊदी अरब ने भारत समेत 14 देशों के वीजा पर लगाई रोक!
प्रभारी तहसीलदार बडौदा मनीषा मिश्रा को बडौदा तहसीलदार के साथ ही वृत्त पाण्डोला का दायित्व भी दिया गया है। वर्तमान में नायब तहसीलदार वृत्त पाण्डोला दर्शनलाल बौद्ध को अब नायब तहसीलदार वृत्त रघुनाथपुर की जिम्मेदारी दी गई है।