श्रीराम मांसाहारी थे! NCP Leader Jitendra Awhad के बयान से बवाल

NCP Leader Jitendra Awhad

NCP Leader Jitendra Awhad Viral Video: पूरा देश 22 जनवरी को दीपावली मानाने की तैयारी में हैं. 500 साल से चल रही इस जंग में आखिरकार सत्य सनातन की जीत हुई है और श्री राम लला मंदिर का निर्माण पूरा हुआ है. लेकिन इस शुभ अवसर पर कुछ लोग मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम को अपना आदर्श मानाने वालों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने लगे हैं.

हाल ही में शरद पवार की NCP गुट के एक विधायक जितेंद्र आव्हाड ने भगवान श्रीराम को लेकर विवादित टिप्पणी की है. इस बयान पर हिन्दू संगठनों और भारतीय जनता पार्टी ने आपत्ति जताई है. हालांकि ऐसा पहली बार तो नहीं हुआ है जब किसी ने श्री राम को लेकर अशोभनीय बातें की हों.

जितेंद्र आव्हाड ने श्री राम को मांसाहारी बताया, उन्होंने कहा- राम हमारे हैं, बहुजनों के हैं. भगवान राम शिकार करके खाते थे. हम भी उनके आदर्शों पर चलते हैं. राम को आदर्श बताकर लोगों पर शाकाहारी खाना थोपा जा रहा है. दरअसल जितेंद्र आव्हाड ने यह बात शिर्डी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. आप वीडियो में उन्हें ऐसा कहते सुन सकते हैं.

NCP विधायक के बयान को लेकर बवाल मच गया है. उनके घर के बहार अजीत पवार गुट के NCP कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। एनसीपी कार्यकर्ताओं ने विवादित बयान देने वाले विधायक के घर के बहार श्री राम की तस्वीर लेकर पहुंचे और वहीं जय श्री राम और ‘जितेंद्र आव्हाड मुर्दाबाद’ के नारे भी लगाए। भाजपा ने आव्हाड के खिलाफ FIR दर्ज कराने की बात कही है।

विवाद यहीं खत्म नहीं हुआ. जब प्रदर्शनकारी वहां से हटे तो ‘जितेंद्र आव्हाड के लोगों ने प्रदर्शन वाली जगह को गोमूत्र से धुलवा दिया।

भाजपा ने आव्हाड के खिलाफ FIR दर्ज कराने की बात कही है। खैर ये सिलसिला कभी नहीं रुकने वाला है न कभी रुका था. अबतक लोग श्री राम को काल्पनिक बताते रहे, अब उन्हें मांसाहारी। अब मीडिया चैनलों में भी TRP के लिए इसपर पैनलिस्ट बुलाए जाएंगे कि श्री राम क्या खाते थे? इसपर बहसा-बहसी होगी जिसका कोई निष्कर्ष नहीं निकलेगा। अंत में उनकी भावनाएं ही आहत होनी हैं जो श्री राम को अपना आदर्श मानते हैं.

हालांकि विवाद बढ़ने के बाद NCP विधायक ने मांग ली, उन्होंने कहा- सच कितना भी कड़वा क्यों न हो, जनभावनाओं को ध्यान में रखकर मैं खेद व्यक्त कर रहा हूं, यही हमें हमारे शरद पवार साहब ने सिखाया है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *