किला परिसर से निकलेगी श्रीराम की शोभायात्रा, श्रीराम नवमी उत्सव समिति ने शुरू की तैयारी

Shri Ram Navami Utsav Committee started preparations

Shri Ram Navami Utsav Committee started preparations: रीवा. श्रीराम नवमी उत्सव समिति  द्वारा श्रीराम शोभायात्रा का आयोजन 6 अप्रेल को किया जा रहा है। पहले 5 अप्रेल को किला परिसर से सायं 4 बजे से जन जागरूकता बाइक रैली निकली जाएगी। इसके बाद दूसरे दिन 3 बजे से शोभायात्रा निकलेगी। जिसकी तैयारी समिति द्वारा शुरू कर दी गई है। 

यह जानकारी उत्सव समिति के अध्यक्ष प्रकाश गुप्ता केसरिया ने मीडिया से चर्चा करते हुए दी। उन्होंने बताया कि शोभयात्रा की तैयारी चल रही है। बताया कि श्रीराम शोभा यात्रा किला परिसर से प्रारंभ होकर स्टेच्यू चौक, प्रकाश चौक, हॉस्पिटल चौक, अमहिया, सिरमौर चौक, कॉलेज चौक, शिल्पी प्लाजा, साई मंदिर से होते हुए कोठी कंपाउड स्थल पहुंचेगी। तत्पश्चात महाआरती एवं प्रसाद वितरण के पश्चात यात्रा का समापन होगा। शोभायात्रा का नेतृत्व महिलाओं का विशाल समूह करेगा। इस दौरान समिति के सचिव धर्मेन्द्र त्रिपाठी, कमलेश्वर द्विवेदी, अंशुमान गुप्ता आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *