Site icon SHABD SANCHI

अयोध्या को मिलने जा रही है श्री राम नाम की सौगात

airport2

airport2

अयोध्या के श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रथम फेज में 65 हजार वर्गफुट विमानतल बनकर तैयार हो चुका है. यहां 2200 मीटर का रनवे है. अब दूसरे चरण में 5 लाख वर्गफुट का एयरपोर्ट बनाने की तैयारी है.

Shri Ram International Airport: 15 दिसंबर को अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा। 2 दिसंबर को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के साथ एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री वीके सिंह भी मौजूद रहे. उन्होंने एयरपोर्ट के निर्माण से जुड़े प्रेजेंटेशन को भी देखा और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

दरअसल, श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रथम फेज में 65 हजार वर्गफुट का विमानतल बनकर तैयार है. यहां 2200 मीटर का रनवे है. अब दूसरे चरण में 5 लाख वर्गफुट एयरपोर्ट बनाने की तैयारी है. इस एयरपोर्ट पर बोईंग 737, एयरबस 319 और एयरबस 320 जैसे बड़े विमान उतर सकेंगे।

इसके बाद सीएम योगी ने मीडिया को बताया कि अयोध्या में बन रहे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के प्रथम चरण का निर्माण कार्य 15 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। श्री राम की पावन धरा अयोध्या में बन रही है. अयोध्या की देश और दुनिया के साथ कैसी कनेक्टिविटी होनी चाहिए, इसी के निरीक्षण के लिए यहां केंद्रीय मंत्रियों के साथ आना हुआ है.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि अयोध्या के हवाई अड्डे में यहां की सांस्कृतिक क्षमता को परिलक्षित करने की कोशिश हुई है. पहले चरण में 65 हजार वर्ग फुट का हवाई अड्डा बनने जा रहा है. इसकी क्षमता प्रतिघंटे 2 से 3 फ्लाइट की होगी। यहां 2200 मीटर के रनवे का क्रियान्वयन होने जा रहा है, जिस पर छोटे विमानों के साथ ही बोइंग 737 एयरबस 319 और एयरबस 320 जैसे बड़े विमान भी लैंड कर सकेंगे। शुरुआत में यहां 8 एप्रन बनाए गए हैं.

दूसरे चरण के लिए जल्द ही कैबिनेट से स्वीकृति लेने की तैयारी है. रनवे की लंबाई को बढ़ाकर 3700 मीटर किया जाएगा, ताकि बोइंग 787 और बोइंग 777 जैसे सारे अंतरराष्ट्रीय विमान सीधे अयोध्या में लैंड कर सकें। पहले फेज के समीप ही दूसरे फेज के विमानतल को तैयार किया जाएगा, जो कि पांच लाख वर्ग फुट का होगा।

Exit mobile version