नीतीश कैबिनेट की सबसे युवा मंत्री श्रेयसी सिंह, इंटरनेशनल निशानेबाजी से राजनीति का ऐसा सफर

पटना। बिहार सरकार का शपथ ग्रहण हो गया। जिसमें 34 साल की श्रेयसी सिंह मंत्री मंडल में सबसे युवा मंत्री बन गई है। श्रेयसी सिंह का सफर खेल जगत से शुरू हुआ और अब वे राजनीति में सक्रिय है। श्रेयसी सिंह जमुई विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार शानदार जीत दर्ज की है। पिछली बार की अपेक्षा इस बार उन्होने ज्यादा वोट प्राप्त करके जीत हासिल की है। नीतीश सरकार में वे एकमात्र खिलाड़ी चेहरे के रूप में वे एक नई पीढ़ी की राजनीति का प्रतिनिधित्व करती हैं।

पहले खेल में अव्वल और अब राजनीति में फिट

श्रेयसी सिंह ने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में डबल ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण पदक और 2014 में रजत पदक हासिल करके एक श्रेष्ठ खिलाड़ी बन कर सामने आई तो वही अब वे बिहार की राजनीति में भी हिट राजनेता बनकर सामने आ रही है। भाजपा ने उनको जमुई विधानसभा से 2020 विधानसभा चुनाव में टिकट दिया। यहां से उन्होंने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की। 2025 में पार्टी ने उन पर भरोसा जताया, जिसको उन्होंने टूटने नहीं दिया। वह एक बार फिर भारी मतों से विधानसभा पहुंची हैं।

कौन है बिहार की युवा मंत्री श्रेयसी सिंह

34 साल की ये इंटरनेशनल शूटर न सिर्फ खेल जगत की स्टार हैं, बल्कि राजनीति में भी नए कीर्तिमान रच रही हैं. जमुई से बीजेपी विधायक श्रेयसी को नीतीश सरकार में मंत्री बनाया गया है। विरासत के रूप में राजनीति मिली श्रेयसी सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की बेटी. दादा कुमार सुरेंद्र सिंह भी नेशनल राइफल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रहे. मां पूर्व सांसद पुतुल कुमारी. बिहार के जमुई जिले के गिद्धौर से ताल्लुक रखती है।

खेल में कमाल

श्रेयसी सिंह डबल ट्रैप शूटिंग में एक्सपर्ट है। 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होने गोल्ड जीता था। 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर, 2014 एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज प्राप्त करके एक सफल खिलाड़ी साबित हुई थी। अर्जुन अवॉर्डी, 2024 पेरिस ओलंपिक्स में बिहार की पहली शूटर, 61वें नेशनल शूटिंग चौंपियनशिप में गोल्ड मेडलिस्ट रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *