Shravan Mas Me Mehndi Lagane Ke Fayde: श्रावण मास में क्यों लगाई जाती है मेहंदी? जाने इसके पारंपरिक और वैज्ञानिक कारण

Shravan Mas Me Mehndi Lagane Ke Fayde

Shravan Mas Me Mehndi Lagane Ke Fayde: श्रावण मास हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र और पूजनीय माह माना जाता है। इस माह में भगवान शिवजी की उपासना की जाती है। इस महीने में कई प्रकार के व्रत, पूजा, रुद्राभिषेक, दान पुण्य जैसे धार्मिक कार्य भी किए जाते हैं। इस माह का संबंध केवल भक्ति और तपस्या से नहीं परंतु सौंदर्य और साज सज्जा से भी जुड़ा है। कहा जाता है कि श्रावण मास में स्त्रियों द्वारा हाथों और पैरों में मेहंदी लगाने की परंपरा बेहद लोकप्रिय है और आज के इस लेख में हम आपको श्रावण मास के पवित्र महीने में मेहंदी लगाने की परंपरा का ही विस्तारित विवरण उपलब्ध कराएंगे। जहां हम बताएंगे इसके पीछे जुड़े धार्मिक, सांस्कृतिक और आयुर्वेदिक मान्यताएं।

Shravan Mas Me Mehndi Lagane Ke Fayde
Shravan Mas Me Mehndi Lagane Ke Fayde

श्रावण मास में मेहंदी लगाने के धार्मिक नियम (shravan mas me mehndi kyo lagate hai)

जैसा कि हमने बताया श्रावण मास भगवान शिव की आराधना का महीना है। इस दौरान स्त्रियां सोमवार का व्रत रखती है और शिवालयों में जल चढ़ाती है। अच्छे वर की प्राप्ति के लिए माता पार्वती की पूजा करती है। इस दौरान स्त्रियां विभिन्न प्रकार के श्रृंगार भी करती है जिसमें मेहंदी का स्थान अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। शिव-पार्वती की पूजा करते समय स्त्रियों का सजना सवरना केवल बाहरी सुंदरता नहीं परंतु एक आध्यात्मिक भाव भी दर्शाता है।

और पढ़ें: सावन के पहले सोमवार पर भगवान शिवलिंग का करें विशेष

मेहंदी लगाने का स्वास्थ्य और वैज्ञानिक दृष्टिकोण(scientific benefits of henna)

इसके अलावा श्रावण के महीने में मेहंदी लगाने का वैज्ञानिक दृष्टिकोण भी जरूरी माना जाता है। कहा जाता है की वर्षा ऋतु की वजह से इस मौसम में वातावरण में नमी बहुत ज्यादा होती है जिसकी वजह से त्वचा से जुड़ी समस्याएं बढ़ जाती है। ऐसे में मेहंदी की ठंडी तासीर इन समस्याओं से राहत दिलाने में मदद करती है। मेहंदी लगाने से शरीर में ठंडक पहुंचती है और तनाव कम होता है। इसके अलावा मेहंदी में एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण होते हैं। इस दौरान हाथों-पैरों में मेहंदी लगाने से संक्रमण कम हो जाता है। वहीं हाथों में और पैरों में जब मेहंदी लगाई जाती है तो ब्लड सर्कुलेशन तेजी से होता है और थकान दूर हो जाती है।

श्रावण में मेहंदी लगाने के सांस्कृतिक कारण (tyohar me mehndi lagane ka niyam)

श्रावण मास में मेहंदी लगाने के कई सांस्कृतिक कारण भी होते हैं क्योंकि इस दौरान कई त्यौहार (raksha bandhan 2025)एक साथ आते हैं। हरियाली तीज, नाग पंचमी, रक्षाबंधन(hariyali teej) इत्यादि। ऐसे त्योहारों में महिलाएं सजना संवरना पसंद करती है। इस दौरान श्रृंगार बहुत ही ज्यादा अनिवार्य हो जाता है। अविवाहित कन्या हो या विवाहित स्त्री दोनों ही मेहंदी को प्रमुख अंग मानती है ऐसे में सजने सँवरने की दृष्टि से महिलाएं श्रावण मास में मेहंदी लगाना पसंद करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *