Shravan Mangla Gauri Vrat: श्रावण मास को देवी देवताओं की कृपा पाने का सबसे पवित्र माह माना जाता है। जहां सोमवार के दिन भगवान शिव की आराधना की जाती है वहीं मंगलवार के दिन माता पार्वती की आराधना करना लाभकारी माना जाता है। श्रावण का दूसरा मंगला गौरी व्रत 22 जुलाई 2025 को आने वाला है। ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि इस दिन किये जाने वाले कुछ ऐसे विशेष उपाय जिससे आपको मनचाहा फल प्राप्त होगा ,अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होगी और वैवाहिक जीवन सुखी होगा।

श्रावण मास का दूसरा मंगला गौरी व्रत (shravan me mangla gauri vrat ke labh)
मंगला गौरी व्रत करने से स्त्री के जीवन की समस्त समस्याएं दूर होने लगती है। उनके परिवार की दरिद्रता, संतानहीनता समाप्त हो जाती है। यह व्रत आध्यात्मिक लाभ तो देता है यह मानसिक शांति और आत्म बल भी प्रदान करता है। जैसा कि हमने बताया श्रावण मास के प्रत्येक मंगलवार के दिन मंगला गौरी व्रत का विधान माना जाता है। ऐसे में पहला मंगलवार 15 जुलाई 2025 को गुजर चुका है और अब दूसरा मंगलवार 22 जुलाई 2025 को आने वाला है। इसी के चलते यदि आप इस दिन कुछ विशेष उपाय करते हैं तो आप पर माता गौरी की विशेष कृपा बरसाती है।
सावन के दूसरे मंगलवार किए जाने वाले विशेष उपाय (shravan mas mangla gauri upay)
माता को सिंदूर सामग्री अर्पित करें: श्रावण के दूसरे मंगलवार के दिन यदि आप पार्वती मां की मूर्ति के सामने सिंदूर ,चूड़ी, बिंदी, काजल, मेहंदी ,लाल वस्त्र इत्यादि अर्पित करते हैं और दिया जलाकर अखंड सौभाग्य की कामना करते हैं तो आप की मनोकामना पूरी होती है।
माता पार्वती और शिवजी की चांदी की जोड़ी स्थापित करें: इस दिन यदि संभव हो तो शिव पार्वती की चांदी की मूर्ति स्थापित करें, उन्हें पुष्प, अक्षत, दूध से स्नान कराएं। यह उपाय करने से कुंडली दोष में समाप्त होता है खासकर मंगल दोष और संतान बाधा समाप्त हो जाती है।
और पढ़ें: सावन के दूसरे सोमवार पर भूलकर भी ना करें यह गलती
साप्ताहिक भोजन दान करें: श्रावण के हर मंगलवार किसी जरूरतमंद व्यक्ति या कन्या को सात्विक भोजन कराएं। इस दिन खीर पुरी, आलू की सब्जी, हलवा इत्यादि का भोग माता को लगाकर जरूरतमंदों को भोजन करने से पुनर्जन्म की कष्टदायक स्थितियों का समापन हो जाता है।
सुहागानों को सोलह सिंगार की वस्तुएं दान करें: श्रावण मंगलवार के दिन 16 सुहागानों को यदि आप सिंदूर, चूड़ी, बिंदी ,महावर, इत्र जैसी सुहाग की वस्तुएं भेंट करते हैं तो इससे अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है, वैवाहिक जीवन में चल रही बाधा दूर हो जाती है।
माता को अर्पित करें गेहूं की छोटी पोटली: इस दिन यदि आप पार्वती मां को गेहूं की पोटली अर्पित करते हैं अर्थात गेहूं को लाल कपड़े में बांधकर उस पर हल्दी से स्वस्तिक बना कर यह पोटली मंगला गौरी मां को अर्पित करते हैं तो इससे धन बाधा और क्लेश जैसी समस्याएं दूर हो जाती हैं।