Site icon SHABD SANCHI

Shravan Ke Dusre Somvar Ko Kya Na Kare: सावन के दूसरे सोमवार पर भूलकर भी ना करें यह गलती

Shravan Ke Dusre Somvar Ko Kya Na Kare

Shravan Ke Dusre Somvar Ko Kya Na Kare

Shravan Ke Dusre Somvar Ko Kya Na Kare: श्रावण मास यानी सावन का महीना, यह महीना भगवान शिव को समर्पित होता है। इस महीने का प्रत्येक सोमवार अत्यंत शुभ और पुण्यकारी माना जाता है। बता दे श्रावण का पहला सोमवार 14 जुलाई 2025 को गुजर चुका है और अब दूसरा सोमवार 21 जुलाई 2025 (shravan 2nd monday kab hai) को आने वाला है। ऐसे में आप सभी के लिए जरूरी है कि सोमवार के दिन कुछ विशेष नियमों का पालन करें। यह सोमवार काफी विशेष महत्व रखता है। इस दिन गलती से भी कुछ काम नहीं करने चाहिए। ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे श्रावण के दूसरे सोमवार पर कौन सी गलतियां भूल कर भी ना करें?

Shravan Ke Dusre Somvar Ko Kya Na Kare

श्रावण सोमवार को क्या नही करना चाहिए? (Shravan somvar ko kya na kare)

जी हां, जैसा कि हम सब जानते हैं हमारे द्वारा की गई छोटी सी गलती हमारे पूरे पूजा पाठ को बर्बाद कर देती है। ऐसे में श्रावण सोमवार के दौरान भी कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए। श्रावण का दूसरा सोमवार 21 जुलाई 2025 को आने वाला है ऐसे में इस सोमवार को कुछ बातों का ध्यान रखना अनिवार्य है आईए जानते हैं कौन सी है वह गलतियां जो इस दिन भूलकर भी नहीं करनी चाहिए।

शिव जी को करना है प्रसन्न तो न करे यह काम

सूर्योदय के बाद उठना: श्रावण सोमवार के दिन गलती से भी सूर्योदय के बाद नहीं उठना चाहिए, इस दिन कोशिश करनी चाहिए कि आप सूर्योदय से पहले ही जाग जाए। सूर्योदय से पहले ही आपका स्नान हो जाए और आप शुद्ध वस्त्र पहन कर पूजा की तैयारी कर ले।

तामसिक भोजन का सेवन: सावन के दूसरे सोमवार के दिन गलती से भी प्याज, लहसुन, मांसाहार ,अधिक मसालेदार चीजें खाने से बचना चाहिए। इस दौरान कोशिश करें कि आप व्रत का पालन करें। व्रत में फलाहार, दूध ,सिंघाड़े, साबूदाने जैसे सात्विक पदार्थ का ही सेवन करें।

और पढ़ें: पॉकेट में रखें यह चार चीजें कभी नहीं होगी पैसों की कमी

शिवलिंग पर तुलसी चढ़ाना: श्रावण सोमवार के दौरान लोग छोटी-मोटी गलतियां तो कर ही देते हैं वहीं गलती से तुलसी शिवलिंग पर अर्पित कर देते हैं। बता दें शास्त्रों के अनुसार भगवान विष्णु को तुलसी प्रिय है जबकि शिव को बेलपत्र प्रिय है ऐसे में गलती से भी शिवलिंग पर तुलसी ना चढ़ाएं।

एक हाथ से जलाभिषेक करना: शिवलिंग पर जलाभिषेक करते समय दोनों हाथों से श्रद्धापूर्वक जलाभिषेक करना चाहिए गलती से भी जोर से जल गिरना और चिल्लाते हुए मंत्र जाप करना ऐसे काम ना करें क्योंकि ऐसा करने से आपकी पूजा पाठ का फल काम हो जाता है।

निंदा करना झूठ बोलना: श्रावण सोमवार को यदि आप व्रत का पालन नहीं कर रहे तो कोई बात नहीं परंतु इस दिन गलती से भी किसी के बारे में कोई निंदा ना करें, झूठ ना बोले क्योंकि ऐसा करने से आप से भगवान क्रोधित हो सकते हैं और आप दिन की सार्थकता को भी समाप्त कर देते हैं।

Exit mobile version