Site icon SHABD SANCHI

Shramodaya Adarsh ​​ITI Admission 2025 | श्रमोदय आदर्श आईटीआई में प्रवेश के लिए पंजीयन 31 मई तक

Shramodaya Adarsh ​​ITI Admission 2025

mpnewsShramodaya Adarsh ​​ITI Admission 2025

Shramodaya Adarsh ​​ITI Admission 2025 | सहायक श्रमायुक्त रीवा संभाग ने बताया कि श्रमोदय आदर्श आईटीआई भोपाल में 8 ट्रेडों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। प्रवेश की प्रक्रिया कौशल विकास विभाग के डीएसडी पोर्टल पर होगी।

नए सत्र के लिए आवेदक www.dsd.mp.gov.in पोर्टल पर 31 मई तक पंजीयन कर सकते हैं। संस्था में तकनीशियन मेकाट्रानिक्स, इलेक्ट्रीशियन, सीएनसी मशीनिंग तकनीशियन, इंटीरियर डिजाईन एण्ड डेकोरेशन, आईओटी स्मार्ट सिटी, वेल्डर ट्रेड का एक वर्षीय पाठयक्रम संचालित है।

यह भी पढ़ें: रीवा में प्रांतीय राजपत्रित पशु चिकित्सक संघ का हुआ सम्मेलन

इन व्यवसायों में वेल्डर के लिए प्रवेश योग्यता आठवीं तथा शेष सभी सात पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के पंजीकृत श्रमिक एवं उनके आश्रित परिवार के सदस्य श्रमोदय आदर्श आईटीआई में एक वर्षीय एवं दो वर्षीय व्यवसाय में निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।

Exit mobile version