इंदौर। मध्यप्रदेश में लगातार चर्चा में बनी श्रद्धा तिवारी अब अपने पति के साथ पुलिस के पास पहुची है। दरअसल इंदौर से 23 अगस्त को लापता हुई श्रद्धा तिवारी शुक्रवार को वह अपने पति के साथ एमआईजी थाने पहुंची। पुलिस के अब तक की जांच में यह सामने आ रहा है कि श्रद्धा ने मंदसौर के मंदिर में करण योगी से शादी कर लिया है। पुलिस फिलहाल 22 वर्षीय श्रद्धा और उसके पति से पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर रात पता चला था कि श्रद्धा मंदसौर में है और उसने अपने माता-पिता से संपर्क किया। शुरुआती जांच में सामने आया था कि घरवालों की डांट से नाराज होकर वह घर छोड़कर चली गई थी।
दोनों एक दूसरे को जानते है
जो जानकारी आ रही है उसके तहत श्रद्धा और करण योगी पहले से एक-दूसरे को जानते थे। पुलिस इस मामले में और पूछताछ कर रही है। श्रद्धा ने मंदसौर के एक मंदिर में करण से शादी की है, हांलाकि श्रद्धा के पिता इस बात पर यकीन नही कर रहे है उनका कहना है कि उनकी बेटी को फंसाया जा रहा है, पिता का कहना है कि श्रद्धा उनके साथ एक सप्ताह रहे और फिर वह जिससे चाहेगी वे पूरे धूम-धाम से उसका विवाह कर देगें।
एक पहलू यह भी
श्रद्धा मामले में पुलिस का कहना था कि श्रद्धा का पहले सार्थक गेहलोत नाम के युवक से अफेयर चल रहा था। 23 अगस्त को उसने श्रद्धा को रेलवे स्टेशन पर बुलाया था। वह घर से स्टेशन पहुंच गई, लेकिन सार्थक नहीं आया। जिसके बाद श्रद्धा गुस्से में वहां खड़ी ट्रेन में बैठ गई। ये ट्रेन रतलाम जा रही थी। युवती ने रतलाम में ट्रेन से कूदने की कोशिश की तो किसी ने पीछे से हाथ पकड़ लिया। पलटकर देखा तो श्रद्धा का पूर्व परिचित करण योगी था, जो गुजराती कॉलेज में इलेक्ट्रीशियन रहा है।
बोला करण योगी
मांग में सिदुंर भरकर जिस करण योगी के साथ श्रद्धा थाना पहुची थी, उसने पुलिस को बताया है कि श्रद्धा ट्रेन से कूद कर सुसाइड करने की कोशिश कर रही थी। उसने श्रद्धा को पकड़ लिया और सुसाइड करने से उसे रोक रहा था। श्रद्धा ने कहा कि तुम मेरे साथ शादी करोगे, मैं तैयार हो गया। इसके बाद वे दोनों खरगोन गए। वहां से महेश्वर पहुंचे और मंदिर में शादी किए। बहरहाल पुलिस अब श्रद्धा और करण योगी को अपनी सुरक्षा में लेकर पूरी जानकारी ले रही है।