Shraddha Kapoor Upcoming Movie: बॉलीवुड के गलियारों में जब कभी किसी मुस्कान और नजाकत भरे अभिनय की बात होती है तो श्रद्धा कपूर का नाम अपने आप लोगों की जुबान पर आ जाता है। जी हां, आशिकी 2 की मासूम सी अदाकारा से लेकर स्त्री 2 के रहस्यमयी किरदार तक श्रद्धा कपूर ने हर किरदार में आत्मा डाली है। और आज भी उस मुकाम पर है जहां उनके द्वारा अभिनीत हर किरदार जीवंत होता है। और मेकर्स श्रद्धा कपूर को अपनी कहानी की आत्मा मानते हैं।

एक बार फिर से श्रद्धा कपूर अपने अभिनय के नए चरण में प्रवेश करने वाली है।जी हां, श्रद्धा कपूर इस बारे कोई ग्लैमरस या रोमांटिक किरदार में नहीं बल्कि रणदीप हुड्डा के साथ एक बायोपिक ड्रामा में दिखाई देंगी। इसके अलावा वे वरुण धवन के साथ एक रोमांटिक कॉमेडी यूनिवर्स में भी वापसी करने वाली है। और इस खबर के सामने आते ही श्रद्धा के फैन्स खुशी से झूम उठे हैं। क्योंकि श्रद्धा कपूर को लंबे समय से ऐसे किसी रोल में नहीं देखा गया और फैंस बेसब्री से उनकी वापसी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
क्या है रणदीप हुड्डा के साथ आने वाला नया प्रोजेक्ट?
श्रद्धा कपूर जल्द ही एक बायोपिक ड्रामा से कमबैक करने वाली है। यह ड्रामा लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित किया जाएगा। लक्ष्मण उटेकर वही हैं जिन्होंने छावा मूवी बनाई थी। यह ड्रामा लोक नृत्य, संस्कृति से जुड़ी महाराष्ट्र की प्रसिद्ध लोक गायिका-नर्तिक विठाबाई नारायणगाओकर के जीवन पर आधारित होगा जिसका टाइटल ईथा (Eetha) बताया जा रहा है। इस मूवी में श्रद्धा कपूर के अपोजिट रणदीप हुड्डा दिखाई देंगे। इन दोनों की जोड़ी इस बायोपिक ड्रामा में रोमांटिक लीड के रूप में दिखाई देगी। कहा जा रहा है कि जल्द ही इस मूवी की शूटिंग शुरू होगी और पोस्टर रिलीज किए जाएंगे।
और पढ़ें: धुरंधर में आर माधवन का अजय डोभाल स्टाइल अवतार
वरुण धवन के साथ लड़ाएगी फिर से रोमांस
श्रद्धा कपूर और वरुण धवन की जोड़ी दर्शकों द्वारा काफी पसंद की जाती है। इन दोनों ने पहले काफी काम किया है। ऐसे में एक बार फिर से दोनों का नाम साथ में सामने आते ही दर्शकों को काफी खुशी हो रही है। श्रद्धा कपूर जल्द ही वरुण धवन के साथ एक नए प्रोजेक्ट में वापसी करने वाली है। हालांकि अब तक या साफ नहीं हो पाया है कि वरुण धवन और श्रद्धा कपूर हॉरर कॉमेडी के रूप में वापसी करेंगे? या रोमांटिक कॉमडी यूनिवर्स की नई नींव रखेंगे? सूत्रों की माने तो आने वाला प्रोजेक्ट भेड़िया 2 कहा जा रहा है जिसमें श्रद्धा कपूर वरुण धवन के साथ दिखाई देंगी।
